डीएम ने मद्यनिषेध कार्यालय का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
सहायक आयुक्त मद्यनिषेध मुंगेर कार्यालय का बुधवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया.
प्रतिनिधि, मुंगेर. सहायक आयुक्त मद्यनिषेध मुंगेर कार्यालय का बुधवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय, उत्पाद थाना, हाजत का जायजा लिया और संचिकाओं का भी अवलोकन किया. वहां तैनात कर्मियों से भी बातचीत की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उत्पाद भवन में एक कक्ष उपायुक्त मद्यनिषेध, मुंगेर प्रमंडल का है. वहीं सदर थाना उत्पाद भी काम कर रहा है. जिसका डीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय भवन व परिसर को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया. डीएम को बताया गया कि परिसर के पूर्वोत्तर कोना की चाहरदिवारी वृक्ष गिरने से टूट गई है, जिसकी मरम्मती का निर्देश दिया गया है. परिसर को हरा-भरा करने के लिए पौधारोपण कराया जायेगा. साथ ही कार्यालय के सभी संचिकाओंं को अद्यतन रखने का निर्देश दिया. कार्यालय में निरीक्षक, अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक तथा सिपाही की संख्या बढ़ाने के लिए मुख्यालय से पत्राचार का डीएम ने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अंकेक्षण तथा लोक लेखा अत्यंत संवेदनशील तथा राजस्व संबंधित विषय है. डीएम को बताया गया कि 5,23,00,770 के बकाया राशि की वसूली के लिए नीलाम पत्र दायर किया गया है. डीएम ने सभी बकाया की वसूली के लिए ससमय नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि जनवरी 2024 से अब तक जिले में 2096 छापेमारी की गयी. जिसमें 13262 लीटर देशी शराब तथा 1496919 किलो जावा महुआ जब्त करते हुए 12 मामले दर्ज किये गये है. छापेमारी के लिए मोटर बोट से भी गश्ती की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है