20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger News : दुर्गा पूजा तक गैस पाइपलाइन बिछाने के कार्य पर डीएम ने लगायी रोक

बुडको को शत प्रतिशत पेय जलापूर्ति पूर्ण करने का निर्देश

मुंगेर.

सात निश्चय योजना की समीक्षा बैठक बुधवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में योजना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर मुख्य रूप से चर्चा की गयी. इसमें सभी नगर निकायों के तहत सभी वार्डों में शत-प्रतिशत पेयजलापूर्ति का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. बैठक में जिलाधिकारी ने सात निश्चय योजना की प्रगति की जानकारी ली. बताया गया कि इसके तहत 58 में से 27 योजना का कार्य किया जा रहा है. इसमें अबतक 22 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं. साथ ही काली घाटी योजना के कार्य को नवंबर माह तक पूर्ण करने का निर्देश डीएम ने दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि जितनी भी शेष योजनाओं का कार्य चल रहा है, उसे भी निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करें. योजना का शत प्रतिशत क्रियान्वयन करें तथा अधिक से अधिक लाभुकों को उसका लाभ दें. वहीं सभी नगर निकायों के सभी वार्डों में पेय जलापूर्ति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब भी कई नगर निकायों में शत प्रतिशत पेय जलापूर्ति नहीं की जा रही है. जो खेदजनक है. उन्होंने इस ओर सभी संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्रता शीघ्र पेय जलापूर्ति करने का निर्देश दिया. उन्होंने बुडको को शत प्रतिशत पेय जलापूर्ति पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा प्रारंभ होने में अब कुछ ही समय शेष बचे हैं, इसलिए जितनी भी जर्जर सड़क हैं, उसे पूजा प्रारंभ होने के पूर्व ही मरम्मत कर पूर्ण कर लें. पूजा के समय या उस दौरान किसी तरह की कोई समस्या अथवा विवाद न हो, इसलिए इसे गंभीरता से लें. सड़क मरम्मत के संदर्भ में बताया गया कि आइओसीएल द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाने का जो कार्य किया जा रहा है, उसी वजह से बारिश के दौरान सड़क धंसने की शिकायत सामने आ रही है. जिलाधिकारी ने तत्काल आइओसीएल को पूरे पर्व के दौरान पाइप लाइन बिछाने के कार्य पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद पुनः वे कार्य प्रारंभ करेंगे. इसके अलावा ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें