डीएम ने 10 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने का दिया था आदेश, 20 जनवरी तक भी पूर्ण नहीं, प्रतिनिधि, मुंगेर. फरवरी के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के तहत संभावित आगमन को लेकर मुंगेर जिला प्रशासन उन योजनाओं को अंतिम रूप देने में लगा है, जो लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है. ताकि मुख्यमंत्री के हाथों उसका लोकार्पण किया जा सके. रविवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह ने सदर अस्पताल में 32 करोड़ की लागत से बन रहे 100 बेड के मॉडल अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने संबंधित एजेंसी को 10 दिनों के अंदर बचे कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. वैसे पिछले माह ही निरीक्षण के दौरान डीएम ने 10 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया था, जो 20 जनवरी तक भी पूर्ण नहीं हुआ है.
डीएम ने तैयारी का जायजा लेते हुए उद्घाटन स्थल पर किए जाने वाली तैयारी से संबंधित जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिये. साथ ही दस दिन के अंदर मॉडल अस्पताल की सारी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया. इसमें मॉडल अस्पताल में प्रवेश द्वार तथा वहां सभी तरह की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को दिया गया. उद्घाटन से पूर्व मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी और ओपीडी को फंक्शनल करने का भी निर्देश सीएस को दिया. डीएम ने कहा कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में मुंगेर को मॉडल अस्पताल मिल जायेगा. हालांकि, अबतक मुख्यमंत्री का आगमन संभावित है. इसे लेकर भी तैयारी की जा रही है. इस दौरान उनके साथ डीडीसी अजीत कुमार, सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ फैजुद्दीन मौजूद थे.——-
इमरजेंसी वार्ड के साथ मिलेगा ट्रामा सेंटर
मुंगेर.
मॉडल अस्पताल में हालांकि अब भी आंशिक रूप से निर्माण कार्य बांकी है. साथ ही उपकरण व बेडों का इंस्टॉलेशन होना है. इसे लेकर फरवरी माह के पहले सप्ताह तक उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य विभाग यहां ओपीडी व इमरजेंसी वार्ड संचालित करने की तैयारी कर रहा है. मॉडल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड काफी अत्याधुनिक होगा. इसमें मुंगेर को अब ट्रामा सेंटर भी मिलेगा. जहां मारपीट, गन शॉट, एक्सीडेंट जैसे मामलों को भर्ती किया जायेगा. इसके अतिरिक्त यहां ओपीडी में भी मरीजों को लाइन में लगने की जगह बैठ कर अपना नंबर आने का इंतजार करने की सुविधा मिलेगी.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा मॉडल अस्पताल
मुंगेर.
जी-प्लस-3 भवन वाला मॉडल अस्पताल कई प्रकार की सुविधाओं से लैस होगा. इसमें अलग-अलग फ्लोर पर अलग-अलग अत्याधुनिक वार्ड होंगे. मॉडल अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू वार्ड काफी अत्याधुनिक होगा. इसमें मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा के साथ सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी. इसके अतिरिक्त 100 बेड के मॉडल अस्पताल में मरीजों को योग के पंचकर्मा वार्ड और नेचुरल थेरेपी वार्ड की भी सुविधा मिलेगी. जहां योग प्रशिक्षकों द्वारा मरीजों को योग से संबंधित जानकारी दी जायेगी, जबकि नेचुरल थेरेपी वार्ड में मरीजों को हर्बल इलाज की सुविधा मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है