18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड के मौसम में करें पैदल गश्ती : एसपी

चोरी व छिनतई की घटना पर लगाएं रोक

तारापुर. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा है कि सर्दी के मौसम में दिवा व रात्रि गश्ती तेज करें. लंबित कांडों के निष्पादन एवं वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी की दिशा में ठोस कार्रवाई करें.एसपी शनिवार को तारापुर थाना का निरीक्षण करने के दौरान थानाध्यक्ष को निर्देश दे रहे थे. इससे पूर्व थाना पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने आगंतुक पंजी, दर्ज कांडों की संख्या, फरियादी जो थाना आते हैं उनको जो प्राप्ति रसीद दी जाती है उसकी जांच की. इसके साथ ही स्टेशन डायरी अप टू डेट और रियल टाइम इंट्री हो रही है या नहीं, एफआइआर ऑनलाइन दर्ज हो रही है या नहीं, मालखाना, लूट, डकैती जैसी सभी पंजी का अवलोकन किया. वहीं फरार चल रहे वांछित आरोपितों के गिरफ्तारी का निर्देश दिया. ट्रैफिक समस्या पर उन्होंने कहा कि इसके लिए कुछ जवान दिये गये हैं और आगे आकलन कर इस समस्या का समाधान किया जाएगा. सर्दी का मौसम आ गया है, इसलिए रात्रि के अलावा दिन में भी पैदल गश्ती करने का निर्देश दिया. ताकि चोरी एवं छिनतई जैसी घटना को रोक जा सके. उन्होंने कहा कि पैक्स चुनाव में विधि व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है. सभी बूथों पर पुलिस बलों को प्रतिनियक्ति, उड़नदस्ता के साथ मैजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है. मौके पर एसडीपीओ, एसएचओ सहित पुलिस जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें