2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों, चिकित्सकों व पार्टनरों को किया गया सम्मानित

परिवार नियोजन में सर्वाधिक बंध्याकरण ऑपरेशन को लेकर डा. बीएन सिंह को सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 7:01 PM

मुंगेर

सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड सभागार में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां स्वास्थ्य में साल 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संस्थाओं के अधिकारियों को सम्मानित किया गया. अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने की. इस दौरान सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमण कुमार, डीपीएम मो. फैजान आलम मौजूद थे.

सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा के बाद ओवरऑल परफारमेंस में 96 प्रतिशत उपलब्धि के साथ मुंगेर जिला समूचे राज्य में अव्वल स्थान पर रहा है. यह उपलब्धि स्वास्थ्य विभाग के सभी स्वास्थ्यकर्मियों तथा सहयोगी संस्थाओं के टीम वर्क से मिला है. जिसके लिये सभी बधाई के पात्र है. इस दौरान सिविल सर्जन ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों व चिकित्सकों को और बेहतर कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया. साथ ही कहा कि एक टीम के रूप में कार्य कर ही हम साल 2025 में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी रैकिंग बनाये रख सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान परिवार नियोजन में सर्वाधिक बंध्याकरण ऑपरेशन को लेकर डा. बीएन सिंह को सम्मानित किया गया. जबकि बेहतर कार्य को लेकर आशा अशरफी खातुन को सम्मानित किया गया. मौके पर एमएनई शशि प्रकाश, डीसीएम निखिल राज, डीपीसी सुजीत कुमार, अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन सहित अन्य मौजूद थे.

इन स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान डीक्यूसीए इंचार्ज डा. सामंत मनीषदेव, राजीव रंजन, संदीप कुमार यादव, सुशील कुमार, डा. संजय कुमार, पासवान उज्जवल कुमार, चंदन कुमार जलान, नाकी नवाज, प्रेम रंजन दूबे, विजय कुमार, सुजीत कुमार शर्मा, रीतुल कुमार, मो. सिराज, डा. ध्रुव कुमार साह, पंकज कुमार प्रणव, प्रद्मुन पांडेय, सुचिता घोष, कंचन कुमारी, प्रेमलता कुमारी सहित अन्य को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version