मुंगेर जिले में लगातार कम हो रहे चिकित्सक
जिले में मात्र 87 चिकित्सक ही बचे हैं. जिनके कंधों पर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था है
मुंगेर . जिले में वैसे ही चिकित्सकों के कुल स्वीकृत 242 पदों पर मात्र 99 चिकित्सक ही कार्यरत थे. वहीं दिसंबर माह में कई चिकित्सक जहां सेवानिवृत्त हो गये. वहीं बीते दिनों तीन चिकित्सक दूसरे जगह योगदान देने चले गये. बताया गया कि पांच दिन पहले ही तारापुर में नियुक्त एकमात्र गाइनी महिला चिकित्सक डा. नाज बानो खान जेएलएनएमसीएच भागलपुर में योगदान देने चली गयी. जबकि तीन दिन पूर्व ही हवेली खड़गपुर में नियुक्त डॉ अमित कुमार एनएमसीएच पटना में सिनियर रजिडेंट पद पर योगदान देने चले गये. इस बीच शुक्रवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागलोक में नियुक्त चिकित्सक डा. नवीन किशोर भी मधेपुरा में सिनियर रेजिडेंट पद पर योगदान देने चले गये. जिसके बाद अब जिले में मात्र 87 चिकित्सक ही बचे हैं. जिनके कंधों पर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था है. सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि बीते दिनों तीन चिकित्सक दूसरे जगह नियुक्ति होने पर योगदान देने चले गये हैं. वहीं चिकित्सकों की कमी को लेकर विभाग को पूर्व में ही अवगत कराया गया है.
डा. हर्षवर्धन ने दिया योगदान
मुंगेर . सदर अस्पताल में पूर्व में कार्यरत डा. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर अपना योगदान दिया है. सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि विभाग द्वारा दो दिन पूर्व ही डा. हर्षवर्धन का योगदान लेने को लेकर पत्र भेजा था. जिसके आलोक में शुक्रवार को डा. हर्षवर्धन कार्यालय पहुंचे थे. जहां उनसे योगदान लिया गया है. जल्द ही कागजी कार्यवाही पूर्ण करते हुए डा. हर्षवर्धन का ड्यूटी लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है