17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान डाकघर में रक्तदान कर जीवन दान व पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

डाककर्मियों ने जहां रक्तदान कर जीवनदान का संदेश दिया.

मुंगेर डाक प्रमंडल मुंगेर व भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मुंगेर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को प्रधान डाकघर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डाककर्मियों ने जहां रक्तदान कर जीवनदान का संदेश दिया. वहीं अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार, रेडक्रॉस के अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार, सचिव देव प्रकाश, डॉ इमा सिन्हा, डॉ फैजउद्दीन, डॉ पंकज कुमार, हेमंत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. रक्तदान शिविर में डाक विभाग की ओर से डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, कार्तिक भारती, मिथिलेश कुमार, सुभाष कुमार गौतम, कामेश्वर कुमार, गौतम राय, कुंदन कुमार टुडू, अमित कुमार, चिंटू कुमार, सुधीर कुमार ने रक्तदान किया. जबकि पर्यावरण सुरक्षा को लेकर एक पेड मां के नाम कार्यक्रम के तहत डाकघर प्रांगण में 50 फलदार व छायादार पौधे लगाये गये. उपस्थित अतिथियों ने कहा कि जिस तरह जिंदगी के लिए रक्तदान जरूरी है. उसी तरह जिंदगी के के लिए पर्यावरण की शुद्धता जरूरी है. हमलोगों का यह उद्देश्य है कि रक्तदान कर जरूरमंदों की जान बचायी जा जाय और भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण में सांस लेने के लिए हरा-भरा पृथ्वी बनाये. रेडक्रास के राज्य शाखा प्रतिनिधि जय किशीर संतोष ने सभी रक्तदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनके रक्तदान से किसी की जिंदगी बच सकेगी. मौके पर डाक निरीक्षक वीर कुंवर सिंह, डाकपाल दिलीप कुमार, हेमंत कुमार जायसवाल, देवेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें