9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरे हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभाने वाला यूट्यूबर समेत चार अपराधी गिरफ्तार

यूट्यूबर अभिषेक ने 5 लाख में हायर किया था शूटर, शातिर पवन मंडल के लिए करता है काम

मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-333 बी बांक मोड़ के पास अपराधियों ने शातिर मंजीत मंडल एवं उसके चालक चंदन मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसमें मुख्य साजिशकर्ता की भूमिका शहर के एक यूट्यूबर अभिषेक कुमार ने निभायी थी. उसने शूटरों को सुपारी देने से लेकर उनके छिपने व भागने तक की व्यवस्था की थी. इस मामले में पुलिस ने यूट्यूबर समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी ने अपनी संलिप्तता इस घटना में स्वीकार की. हालांकि अब तक दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिलवाने वाला शातिर पवन मंडल और दोनों शूटरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. लेकिन घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक बरामद कर ली गयी है.

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 13 जुलाई 2024 को हथियारबंद अपराधियों ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी शातिर मंजीत मंंडल और उसके सहयोग चालक चंदन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड को गैंगवार में अंजाम दिया गया था. इस मामले में मुंगेर पुलिस ने मंगलवार को सफियासराय थाना क्षेत्र के जगरनाथ टोला फरदा में छापेमारी कर अभिषेक कुमार, अमरजीत उर्फ डेविड, सन्नी उर्फ भानू को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नयाटोला मुबारकचक में छापेमारी कर नवीन तांती उर्फ लुल्हा को गिरफ्तार किया गया.

शातिर पवन मंडल के लिए काम करता है यूट्यूबर

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोहरे हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता यूट्यूबर अभिषेक कुमार है. वह मुंगेर में पवन मंडल के लिए काम करता है. अभिषेक को पवन मंडल ने शूटर हायर करने और शूटरों को गाड़ी, हथियार एवं अन्य व्यवस्था करने के लिए 12 लाख रुपये दिया था. पांच लाख रुपया में बाहर से दो शूटर को हायर किया गया. दोनों शूटरों को इन चारों ने घटनास्थल तक पहुंचाया था. इसके बाद शूटरों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था. एसपी ने कहा कि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी बरामद कर ली है. पांच मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है. इस घटना में शामिल शूटरों की पहचान हो चुकी है. शूटर और शातिर पवन मंडल समेत घटना में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें