एमयू के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ अमित बने नागी के कार्यकारिणी सदस्य

मुंगेर विश्वविद्यालय के भूगोल पीजी विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार को नेशनल ज्योग्राफिकल एसोसिएशन (नागी) कार्यकारी सदस्य बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 7:08 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के भूगोल पीजी विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार को नेशनल ज्योग्राफिकल एसोसिएशन (नागी) कार्यकारी सदस्य बनाया गया है. जिन्हें 27 दिसंबर को ओसमानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद में आयोजित नागी के 46वें अधिवेशन के दौरान सदस्य चुना गया. कार्यकारिणी सदस्य चुने जाने पर नागी के अध्यक्ष प्रो कुमार स्वामी ने शुभकामनाएं दी. डॉ अमित कुमार ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (युनीसेफ, युइनडीपी, पॉपुलेशन कौंसिल) में काम किया है. इन्होंने भारत के तटीय नागरीय योजना के तकनीकी एडवाइजर भी रह चुके हैं. जनसंख्या विज्ञान, माइग्रेशन, पर्यावरण, हेल्थ और सतत विकास पर भी कई कार्य उनके द्वारा किये गये हैं. डॉ अमित ने कहा कि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करुंगा. साथ ही यूनियन फोरेस्टरी सर्विस में भूगोल के छात्रों को भी शामिल करने की मांग सरकार से की जायेगी. बता दें कि मुंगेर विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के स्थापित करने में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है. शिक्षक प्रो. विनय कुमार, प्रो. संजीव, प्रो. रवीन सहित एमयू के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, डीएसडब्लू प्रो भवेशचंद्र पांडेय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार, वित्त पदाधिकारी प्रो. रंजन कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय, ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version