शराब के नशे में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ असीम गिरफ्तार
डॉ असीम कुमार को बुधवार को उत्पाद थाना पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया
प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असीम कुमार को बुधवार को उत्पाद थाना पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया. मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त विवेक कुमार ने बताया कि डॉ असीम के शराब पीने की पुष्टि ब्रेथ एनेलाइजर जांच से हुई है और उसे गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा. बताया जाता है कि मुंगेर सदर अस्पताल के दो चिकित्सक डॉ रामप्रवेश व डॉ असीम एक पोस्टमार्टम रिपोर्ट लिखने को लेकर आपस में भिड़ गये. इस कारण अस्पताल में अराजक स्थिति उत्पन्न हो गयी. स्वास्थ्यकर्मियों के हस्तक्षेप से मामला तो शांत हुआ, लेकिन मामले की सूचना जिलाधिकारी को दी और डॉ रामप्रवेश प्रसाद ने कहा कि डॉ असीम नशे की हालत में यह विवाद किया है. इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद थाना पुलिस डॉ असीम के घर पर जाकर उसे नशे की हालत में हिरासत में लिया. जब ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से उसकी जांच की गयी तो शराब पीने की पुष्टि हुई है. इधर, इस मामले में सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि पहली बार शराब पीने पर 25 सौ रुपये जुर्माना का प्रावधान है. ऐसे में डॉक्टर के विरुद्ध किस प्रकार की विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इस संदर्भ में वरीय अधिकारियों को सूचित किया जायेगा. विदित हो कि मुंगेर सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा शराब पीकर हंगामा करने का यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पूर्व भी चिकित्सक द्वारा अस्पताल में शराब पीने का मामला उजागर हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है