Loading election data...

डॉ शिवचंद्र प्रताप स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए चार साहित्यकार

साहित्यिक संस्था गंगोत्री के स्थापना दिवस पर भव्य सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:24 PM

मुंगेर. साहित्यक संस्थान गंगोत्री एवं साहित्य प्रहरी के संयुक्त तत्वाधान में रविवार की देर शाम गंगोत्री का स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें चार साहित्यकारों को डॉ शिवचंद्र प्रताप स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया. अध्यक्षता आचार्य नारायण शर्मा व संचालन गीतकार शिवनंदन सलिल ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू डॉ भवेश चंद्र पांडेय, विशिष्ट अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ संजय कुमार एवं राजस्थान के साहित्यकार नीरज दईया थे. जिनका गंगोत्री के संयोजक सह साहित्य प्रहरी के कोषाध्यक्ष ज्योति कुमार सिन्हा ने स्वागत किया. वक्ताओं ने साहित्य रचना को कठिन साधना कहा और आज के प्रचारवादी युग में उच्च स्तरीय साहित्यकार की रचनाओं से समाज के वंचित रह जाने और सस्ते साहित्य को बाजार मिलने पर चंता व्यक्त की. मौके पर मुंगेर विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष एवं चर्चित कहानीकारा डॉ मंजू गुप्ता, नई कविता के सशक्त हस्ताक्षर कुमार विजय गुप्त, उर्दू अदब की शायरा रख्शां हाशमी को साहित्य के लिए, जबकि उभरती हुई चित्रकारा प्रियंका कुमारी को कला के लिए डा शिवचंद्र प्रताप स्मृति सम्मान से अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, प्रशस्तिपत्र, मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ रघुनाथ भगत, जफर अहमद, राजीव कुमार सिंह, एहतेशाम आलम, कवयित्री किरण शर्मा, विभा रानी, विजेता मुद्गलपुरी, राखी बरनबाल, सुनील सिन्हा, मधुसूदन आम्मीय सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version