बिना विद्युत पोल हटाये हो गयी नाला की ढलाई, ग्रामीणों में आक्रोश

सड़क किनारे से विद्युत पोल को नहीं हटाया गया और सड़क सह नाला का निर्माण कर रहे संवेदक विद्युत पोल के अगल-बगल से नाला का निर्माण कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 7:17 PM

बरियारपुर. मुंगेर-भागलपुर राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर बरियारपुर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. निर्माणाधीन सड़क मार्ग पर यात्री बीच सड़क पर चलने को मजबूर हैं. चौड़ीकरण सड़क के दोनों किनारे नाले का निर्माण किया जा रहा है. उसमें भी सड़क किनारे से विद्युत पोल को नहीं हटाया गया और सड़क सह नाला का निर्माण कर रहे संवेदक विद्युत पोल के अगल-बगल से नाला का निर्माण कर रहे हैं, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. मालूम हो कि जिस प्रकार सड़क सह नाला का निर्माण किया जा रहा है. उसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. बावजूद इस दिशा में पदाधिकारी कोई पहल नहीं कर रहे हैं. जबकि इस मार्ग से रोजाना अधिकारियों का वाहन गुजरता है. वहीं विद्युत विभाग भी अपने कार्य के प्रति लापरवाह बनी हुई है. स्थानीय लोगों की मानें तो नाला निर्माण के पूर्व विद्युत पोल को सड़क किनारे से हटा लिया जाना था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब संवेदन विद्युत पोल के अगल-बगल से नाला का दीवार दे रहे हैं. जिससे पोल नाला के बीच में दिखाई देने लगा है. नाला में लगाया गया प्लेट भी इतना कमजोर है कि एक-दो दिनों में ही टूट कर बिखरने लगा है. कहीं-कहीं तो नाला भी टूटा हुआ है. जिसके कारण सड़क चौड़ीकरण के बाद आम राहगीरों को सड़क किनारे चलने में परेशानी होगी. इतना ही नहीं सड़क के दोनों किनारों के मिट्टी खोदकर सड़क निर्माण किया गया था. उसे गड्ढे को भी नहीं भरा गया. जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version