हंगामा कर रहा नशेड़ी देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार

गाली-गलौज कर रहे युवक को गिरफ्तार किया

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 7:12 PM
an image

मुंगेर : मुफस्सिल थाना पुलिस ने तौफिर चांय टोला से रविवार की देर शाम शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे लालो मंडल के पुत्र जयजय राम कुमार को देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम सूचना मिली कि तौफिर चांय टोला में शराब के नशे में एक युवक पिस्तौल लहराते हुए गाली-गलौज कर रहा है. पुलिस पहुंची और गाली-गलौज कर रहे युवक को गिरफ्तार किया. जब उसकी तालाशी ली गयी तो कमर से एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया. जिसके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. अनियंत्रित ट्रक के धक्के में बिजली का पोल व दुकान क्षतिग्रस्त मुंगेर . सोमवार की सुबह एनएच-80 पर परहम के समीप अनियंत्रित ट्रक के धक्के में सोमवार को बिजली पोल व दुकान क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जाता है कि लखीसराय की ओर से एक ट्रक मुंगेर की ओर आ रही थी. परहम के समीप चालक का नियंत्रण हटा और ट्रक बिजली के खंभे से टकरा गयी. जिसके कारण पोल क्षतिगस्त हो गया. जबकि दुकान का दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक पर खैनी लदा था जो की आईटीसी जा रहा था. स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ कर सफियासराय थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. तीन वारंटी गिरफ्तार मुंगेर . मुफस्सिल थाना पुलिस ने शुतुरखाना व बाकरपुर में रविवार की रात छापेमारी कर तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शुतुरखाना से जहां वारंटी मो. भोपाल व मो. कमरूद्दीन को गिरफ्तार किया गया. वहीं बाकरपुर से मो. पप्पू उर्फ सैयद को गिरफ्तार किया गया. जो लंबे समय फरार चल रहा था और तीनों के खिलाफ न्यायालय से नान बेलेवन वारंट निर्गत था. गिरफ्तार तीनों वारंटियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version