नशाखुरानी गिरोह ने दुकानदार के 1.85 लाख उड़ाये
ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाते हुए दुकानदार के पास से 1.85 लाख लेकर फरार हो गया.
मुंगेर. भागलपुर नवगछिया के खरीक निवासी बहनोई अमरजीत मोदी को रुपये देने निकला तीन दिनों से लापता जमालपुर डीह निवासी 45 वर्षीय दुकानदार मनोज कुमार चौरसिया गुरुवार को अचानक घर पहुंचा. जिसे ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाते हुए उसके पास से 1.85 लाख लेकर फरार हो गया. हालांकि घर पहुंचने पर उसकी तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. मनोज की पत्नी रिंकु देवी ने बताया कि खरीक निवासी बहनोई अमरजीत मोदी किसान हैं. उसने व्यापारी को अपनी फसल बेची थी. उसके पति के पे-फोन पर व्यापारी से रुपया मंगवाया था. उसके पति 27 मई की शाम नकद 1.85 लाख रुपये लेकर जमालपुर से ट्रेन पकड़ कर खगड़िया गये थे. लेकिन वह नवगछिया बहनोई के घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद हमलोग उनकी खोज-बीन कर रहे थे. गुरुवार की सुबह उन्होंने फोन कर कहा कि वह आसाम में है. लेकिन आधे घंटे बाद वे घर पहुंच गये. उनकी तबीयत काफी खराब थी. हमलोग उन्हें लेकर सदर अस्पताल चले आये. जब ठीक होेंगे तभी बतायेंगे कि उनके साथ क्या हुआ था और रुपया कहां है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है