11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मपुत्र मेल के वातानुकूलित बोगी से लगातार बरामद हो रहे नशीले पदार्थ

कामाख्या से दिल्ली जाने वाली 15658 अप ब्रह्मपुत्र मेल से लगातार अवैध नशीले पदार्थ बरामद हो रही है.

प्रतिनिधि, जमालपुर. कामाख्या से दिल्ली जाने वाली 15658 अप ब्रह्मपुत्र मेल से लगातार अवैध नशीले पदार्थ बरामद हो रही है. उस पर खास बात यह कि न केवल स्लीपर कोच, बल्कि वातानुकूलित कोच से भी नशीले पदार्थों की बरामदगी हो रही है. जो इस ट्रेन खासकर वातानुकूलित कोच की सुरक्षा व्यवस्था का हाल बयां करता है. इतना ही नहीं एसी कोच में चलने वाले अटेंडेंट भी इस मामले में कुछ नहीं कर पा रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल से जमालपुर रेलवे स्टेशन पर कभी स्लीपर कोच से तो कभी वातानुकूलित कोच से नशीले पदार्थ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बरामद किए गए हैं. इन नशीले पदार्थ में शराब और गांजा शामिल है. इस प्रकार इस ट्रेन से तस्करी कर ले जाई जा रही शराब और गांजा की बरामदगी से वातानुकूलित बोगी के कोच अटेंडेंट और सुरक्षा तंत्र पर भी सवाल उठता है. बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगने के बाद से ही रेल मार्ग से शराब और अन्य नशीले पदार्थ की तस्करी जारी है. इसके कारण समीप के झारखंड प्रदेश और बंगाल या असम से भी अवैध शराब की तस्करी का मामला जमालपुर स्टेशन पर उजागर होते रहा है. केस स्टडी-1 : 21 मई 2024 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जमालपुर द्वारा कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल के वातानुकूलित कोच संख्या ए-1 के बर्थ संख्या 17 के नीचे से दो पिट्ठू बैग में रखे गए 21 किलो गांजा बरामद किया गया. जिसकी कीमत लाखों रुपए में है. कोच में यात्रा करने वाले किसी भी रेल यात्री ने बिट्टू बाग की जिम्मेवारी नहीं ली. केस स्टडी -2 : 22 मार्च 2024 गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों ने कामाख्या से दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र मेल के वातानुकूलित बोगी संख्या बी-5 से 71 बोतल विदेशी शराब बरामद की. जिसमें जमालपुर थाना के जनता मोड खलासी मोहल्ला निवासी अशोक कुमार के पुत्र अनुराग कुमार और परमानंद साहू के पुत्र अरुण कुमार को गिरफ्तार किया गया. केस स्टडी 3 : 19 जनवरी 2024 को कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल से 17 बोतल विदेशी शराब के साथ एक महिला शराब तस्कर शर्मिला कुमारी को गिरफ्तार किया गया. शर्मिला कुमारी बेगूसराय जिला के गढ़पुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दरोगी सहनी की पत्नी थी. केस स्टडी 4 : 30 दिसंबर 2023 को जमालपुर रेलवे स्टेशन पर कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल से 14 बोतल विदेशी शराब सहित बेगूसराय जिला के शाहपुर कमाल थाना अंतर्गत बिंदटोली निवासी कल्लू यादव के पुत्र कमांडो यादव को गिरफ्तार किया गया. केस स्टडी 5 : 18 अगस्त 2023 को कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल से रेलवे सुरक्षा बल ने पांच बोतल व्हिस्की और 41 कैन बियर बरामद किया. जिसमें जमुई जिला के बाराहाट थाना अंतर्गत निवासी नीरज कुमार के पुत्र साकेत कुमार को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें