11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबी व वारंटी गिरफ्तार

शामपुर थाना पुलिस ने शामपुर बाजार से नशे में धुत एक शराबी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान मंझगांय गांव निवासी संतोष कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया

हवेली खड़गपुर. शामपुर थाना पुलिस ने शामपुर बाजार से नशे में धुत एक शराबी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान मंझगांय गांव निवासी संतोष कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. जिसे ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के उपरांत शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसे न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. इधर, न्यायालय मामले में फरार चल रहे वारंटी शामपुर निवासी सत्तो मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वह पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था.

महुआ शराब के साथ एक महिला तस्कर गिरफ्तार

हवेली खड़गपुर. शामपुर सहायक थाना पुलिस ने बुधवार को शामपुर गांव में छापेमारी कर सात लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया. जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शामपुर गांव में घर से ही अवैध देसी महुआ शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है. इसी सूचना पर शामपुर गांव निवासी पांचो मांझी के घर पर छापेमारी की गयी तो वहां एक महिला तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगी. तब पुलिस बलों ने महिला को पकड़ा और उसके घर की तलाशी ली तो घर के कमरे से सात लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया. वहीं गिरफ्तार महिला कारोबारी पांचो मांझी की पत्नी आशा देवी के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

प्रेम प्रसंग में फरार प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार

संग्रामपुर. प्रेम प्रसंग में फरार नाबालिग प्रेमिका व प्रेमी को संग्रामपुर पुलिस ने बुधवार को आंबेडकर चौक से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में नाबालिग लड़की के पिता ने अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया जाता है कि मंगलवार को चंदनिया गांव निवासी कैलाश सिंह ने संग्रामपुर थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि चंदनिया गांव के ही पमपम मांझी के पुत्र बादल कुमार ने शादी की नीयत से मेरी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बादल कुमार को नाबालिग लड़की के साथ संग्रामपुर के आंबेडकर चौक स्थित बस पड़ाव से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रूबी कांत कच्छप ने बताया कि बरामद लड़का-लड़की को न्यायिक हिरासत में लेकर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें