शराबी युवक ने की महिला की पिटाई, युवक गिरफ्तार

असरगंज थाना क्षेत्र के मकवा गांव की है घटना

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 7:44 PM

असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के मकवा गांव में बुधवार को शराब के नशे में एक युवक ने एक महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जख्मी महिला फंटुश चौधरी की पत्नी सरिता देवी काे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, असरगंज में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने महिला का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस मामले में सरिता देवी की पुत्री लक्ष्मी कुमारी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कटिमन चौधरी के पुत्र सोनू चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया.

बाल श्रम विमुक्ति हेतु धाबा दल ने चलाया छापेमारी अभियान

असरगंज. बाल श्रम विमुक्ति हेतु श्रम विभाग द्वारा गठित धाबा दल ने बुधवार को असरगंज एवं विक्रमपुर बाजार में छापेमारी अभियान चलाया. धाबा दल का नेतृत्व कर रहे असरगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विक्रम कुमार ने बर्तन, कपड़ा, मिठाई, जूता-चप्पल, वेल्डिंग दुकान सहित अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर जाकर जांच की. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. हालांकि कई दुकानदारों को धावा दल के आने की खबर पहले ही मिल गई और बाल श्रमिकों को अपने दुकान से भगा दिया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में काम कर रहे 14 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को रेस्क्यू करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. ताकि बाल श्रम को उसका अपना अधिकार मिल सके. धाबा दल में बरियारपुर के श्रम परिवर्तन पदाधिकारी दिलीप झा, संग्रामपुर के निलेश कुमार, एनजीओ की सदस्य सुनीता देवी, प्रीति कुमारी एवं बलराम यादव सदल बल शामिल थे.

बिजली चोरी करते तीन उपभोक्ता धराये, प्राथमिकी दर्ज

असरगंज. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार के नेतृत्व में बुधवार को बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान अमैया पंचायत के संग्रामपुर गांव में मीटर से वायर बाईपास कर बिजली करते हुए तीन उपभोक्ताओं को पकड़ा गया. कनीय अभियंता ने बिजली चोरी को लेकर संग्रामपुर गांव के सुरेश सिंह पर 17,148, तारिणी सिंह पर 15952, बालमुकुंद पासवान पर 9771 रुपये का जुर्माना लगाते हुए असरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. छापेमारी दल में मृत्युंजय कुमार सिंह, मानव बल सुमन सौरभ, मुकेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version