20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबी युवक का बाइक जब्त, जुर्माना लेकर पुलिस ने छोड़ा

हरपुर थाना क्षेत्र के बेलाडीह गांव निवासी अंकुर आनंद को शराब पीकर बाइक चलाने के आरोप में पकड़ा गया था

तारापुर. तारापुर थाना के समीप शराब पीकर बाइक चलाने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ा और दस हजार रुपये जुर्माना लेकर छोड़ दिया. बताया गया कि हरपुर थाना क्षेत्र के बेलाडीह गांव निवासी अंकुर आनंद को शराब पीकर बाइक चलाने के आरोप में पकड़ा गया था. मंगलवार को प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रागिनी कुमारी ने कार्रवाई करते हुए युवक को जेल भेज दिया था और उसके बाइक को जब्त कर लिया था. इधर, न्यायालय से छूटने के बाद युवक बाइक लेने तारापुर पहुंचा. जहां उसके वाहन के कागजात की जांच की गयी और दस हजार रुपये जुर्माना लेकर बाइक को छोड़ दिया गया. देसी महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार संग्रामपुर. संग्रामपुर थाना पुलिस ने रविवार को एक शराब तस्कर को सात लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रूबिकांत कच्छप ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि संग्रामपुर निवासी डब्लू यादव शराब बेच रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की तो डब्लू यादव को 7 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसके विरुद्ध मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. शराबी गिरफ्तार हवेली खड़गपुर. अनुमंडल कार्यालय रोड से खड़गपुर थाना पुलिस ने रविवार को नशे में धुत एक शराबी को गिरफ्तार किया. जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विकाश कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान अनुमंडल रोड से दरियापुर गांव निवासी प्रभु वर्मा के पुत्र प्रभाकर कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. जिसे ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के उपरांत शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें