हवेली खड़गपुर. जमीनी विवाद में दबंगों ने शुक्रवार की देर रात एक दुकान को जेसीबी से ढाह दिया और दुकान में रखे समान को लूट लिया. घटना से आक्रोशित परिवारों ने शनिवार को मुजफ्फरगंज-खड़गपुर मुख्य मार्ग को जाम करने का प्रयास किया और इस घटना में शामिल दबंगों पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. मामला खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरगंज बाजार की है. तैठा निवासी प्रभाष कुमार गुप्ता की पत्नी रूबी गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की देर रात जब घर के लोग सो रहे थे. तभी रतैठा गांव के जय प्रकाश साह का पुत्र पप्पू साह, रंजीत मिश्रा का पुत्र सोनू कुमार, विनय सिंह का पुत्र पवन सिंह तथा मंदिर टोला दरियापुर गांव निवासी सकिचन पासवान के पुत्र बालमुकुंद पासवान सहित 20 से 25 अज्ञात व्यक्तियों की मौजूदगी में मेरे मुजफ्फरगंज बाजार स्थित दुकान में जेसीबी से तोड़-फोड़ दिया और दुकान का सारा समान ट्रैक्टर पर लाद कर लूट लिया. जब घटना की सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को दी तो पुलिस काफी देर बाद पहुंची. तब तक इनलोगों ने मेरी गोतनी को लाठी-डंडा और लोहे के रॉड से प्रहार कर उसका पैर तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन लोगों ने कई राउंड फायरिंग भी की. जिसका खोखा घटनास्थल पर भी मौजूद है. सूत्रों की माने तो दोनों पक्ष एक ही जमीन पर अपना-अपना दावा कर रहे हैं. इसी बात को लेकर घटना को अंजाम दिया गया. इधर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित रूबी गुप्ता के आवेदन पर पप्पू साह, सोनू कुमार, पवन सिंह और बालमुकुंद पासवान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में सामान से लदा एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है