टंकी व पाइप की मरम्मति नहीं होने से ग्रामीणों ने स्टेजिंग रूम में जड़ा ताला

पेयजलापूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को सुबह एवं शाम में घरेलू कामकाज निपटाने में परेशानी होती है

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 8:22 PM

हर घर नहीं हो रहा पेयजल का सप्लाई, डब्बा बंद पानी खरीद कर पी रहे ग्रामीण असरगंज मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत ग्राम पंचायतों में हर घर नल का जल उपलब्ध कराने के लिए लाखों रुपये की लागत से समरसेबुल कर टंकी अधिष्ठापित कराया. ताकि ग्रामीणों को समय पर पानी मिल सके. लेकिन प्रखंड के चौरगांव पंचायत के ममई गांव में बीते चार महीनों से पानी का सप्लाई बंद है. जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने मंगलवार को अधिष्ठापित टंकी के स्टेजिंग रूम में ताला जड़ दिया और विरोध प्रकट किया. आक्रोशित ग्रामीण मिथिलेश पासवान, प्रेम कुमार, निरंजन पासवान, गौतम पासवान, विनय कुमार, सुनील साह, दिन चौधरी, सिकंदर पासवान, सुबोध पंडित, सोनी देवी, मनोज शर्मा, गोविंद शर्मा सहित अन्य ने वार्ड संख्या 09 के सदस्य संजय पाडे पर आरोप लगाया कि उनकी लापरवाही के कारण टूटी हुई टंकी एवं पाइप की मरम्मति नहीं कराई जा रही है. जिसके कारण पेयजलापूर्ति बंद है. पेयजलापूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को सुबह एवं शाम में घरेलू कामकाज निपटाने में परेशानी होती है. पेयजल के लिए डब्बा बंद पानी खरीद कर पीना पड़ता है. अब जब कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो पानी की परेशानी और भी बढ़ गई है. ग्रामीणों ने बताया कि पीएचईडी के कनीय अभियंता को भी कई बार शिकायत किया. लेकिन टंकी की मरम्मत नहीं की गई. इस संबंध में वार्ड सदस्य संजय पांडे ने कहा कि पानी सप्लाई में आयी गड़बड़ी की जानकारी पीएचइडी के अभियंता संदीप कुमार व्हाटशप के माध्यम से दिया गया. लेकिन टंकी एवं पाइप की मरम्मति कराने की दिशा में टालमटोल की नीति अपनाया जा रहा है. जिसके कारण ग्रामीणों के घरों तक पेयजलापूर्ति सप्लाई नहीं हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version