कंटेंमेंट जोन के कारण जमालपुर में कहीं दुकान खुली, तो कहीं रही बंद

कंटेंमेंट जोन के कारण जमालपुर में कहीं दुकान खुली, तो कहीं रही बंद

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2020 3:36 AM

कंटेंमेंट जोन के कारण जमालपुर में कहीं दुकान खुली, तो कहीं रही बंद फोटो संख्या : 12फोटो कैप्शन : जमालपुर बाजार प्रतिनिधि4जमालपुरकहते हैं ईश्वर की माया कहीं धूप कहीं छाया. वास्तव में इस लोकोक्ति को आज रेल नगरी जमालपुर का धर्मशाला रोड चरितार्थ कर रहा है. क्योंकि धर्मशाला रोड की दक्षिण तरफ की तमाम दुकान बंद पड़ी हुई है. जबकि मात्र 5 मीटर हटके सड़क की उत्तरी तरफ की दुकानें खुली हुई है. वास्तव में धर्मशाला रोड कोविड-19 को लेकर घोषित कंटेंमेंट जोन को विभाजित करती है. इस सड़क की दक्षिणी और वार्ड संख्या 18 है. जहां जमालपुर में पहली बार कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया गया था. जो एक वृद्ध जमाती था. इसी वृद्ध जमाती के चेन में आकर जमालपुर के 87 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पर गए थे. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा पिछले 15 अप्रैल को वार्ड संख्या 18 और वार्ड संख्या 20 से 23 तक को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. जो अभी भी प्रभावी है. जबकि धर्मशाला रोड के उत्तरी और वार्ड संख्या 12 है. जो कोरोना वायरस कोविड-19 से अछूता रहा है. इस बीच अनलॉक डाउन 1 के लागू होने के दूसरे दिन मंगलवार को कंटेंमेंट जॉन को छोड़कर अन्य जगहों पर दुकानों को खोल दिया गया है. जिसके कारण धर्मशाला रोड की दक्षिणी ओर के वार्ड संख्या 18 की दुकानें बंद है. जबकि उत्तरी ओर की दुकानें खुली हुई है. दुकान को खोलने की मांग को एसडीओ ने ठुकरायासदर बाजार की तमाम दुकानों को खोले जाने के चेंबर की मांग को सदर अनुमंडल अधिकारी ने सिरे से ठुकरा दिया. जमालपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के एक शिष्टमंडल ने बुधवार को ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के साथ एडीएम डॉ विद्यानंद सिंह और सदर अनुमंडल अधिकारी खगेश चंद्र झा के रामपुर जोगी बाबा थान पहुंचने की सूचना पर उन लोगों से भेंट की. चेंबर का शिष्टमंडल एसडीओ से मिलकर शहर के कंटेनमेंट जॉन में अवस्थित सदर बाजार क्षेत्र की मुख्य सड़क के दोनों ओर की दुकानों को खोले जाने की मांग की. जिस पर एसडीओ ने स्पष्ट कहा कि मुख्य सड़क के किनारे की दुकानें यदि कंटेंमेंट जोन में शामिल है तो उसे किसी हालत में खुलने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जमालपुर का सदर बाजार इलाका कोरोना संक्रमण के मामले में खूब चर्चित रहा है. इसलिए जब तक सदर बाजार इलाके के सभी वार्ड को कंटेंमेंट जोन से बाहर नहीं किया जाता तब तक दुकाने नहीं खुलेंगी. शिष्टमंडल में चेंबर के सचिव श्याम अग्रवाल, प्रवक्ता अशोक मेहरिया, आपातकालीन चेयरमैन संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पूरणमल पंसारी, बजरंगी लाल, शंभू मेहरिया और अमर छपरिया मुख्य रूप से शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version