महापर्व छठ को लेकर मिट्टी का चूल्हा व बांस से बने सूप व डालों की बिक्री हुई तेज
बाजार में कई बेरायटी के सूप व डाला को बिक्री के लिए उपलब्ध है.
मुंगेर महापर्व छठ को लेकर मिट्टी का चूल्हा एवं बांस से बना सूप व डालों से बाजार सज गया है. पिछले एक सप्ताह से सूप व डाला की बिक्री हो रही है. वहीं मिट्टी से बने चूल्हा की बिक्री भी पिछले दो दिनों से शुरू हो गयी है. बाजार में अभी इन दोनों सामग्री की डिमांड अधिक है और खरीदारी भी जोरों पर हो रही है. शहर के गांधी चौक के आस-पास सूप-डालों का बाजार सज गया है. जहां पर उसकी खरीद करने के लिए लोगों का भीड़ देर शाम तक लगी रहती है. मुंगेर शहर के मकससपुर डोमासी में जहां सूप व डाला का निर्माण किया जा रहा है. जिससे दुकानदार सूप व डाला खरीद कर अपने दुकान पर बिक्री के लिए रखा है. वहीं झारखंड के साहेबगंज से भारी मात्रा में सूप व डाला मंगा कर कुछ लोग होलसेल में दुकानदारों को बेच रहे है. गांधी चौक पर दुकान संचालित कर रहे रवि कुमार, गिरधारी भगत ने बताया कि छठ पर्व को लेकर सूप, सुपती व डाला का स्टॉक मंगा कर रखा है. पिछले 10 दिनों से लोग इसकी खरीदारी कर रहे है. बाजार में कई तरह के सूप व डाला को बिक्री के लिए उपलब्ध है. 70 से 100 रुपये में सूप व 150 से 350 रुपये में डाला मिल रहा है. इधर मिट्टी का चूल्हा भी बाजार में बिक्री के लिए रखा गया है. मान्यता है कि छठ पर्व के दौरान नहाय खाय के साथ ही मिट्ठी के चूल्हे व आम की लकड़ी से भोजन बनता है. 5 नवंबर को नहाय खाय है. जिसे लेकर बाजार में मिट्टी के चूल्हों की बिक्री तेज हो गयी है. शहर के शीतला स्थान सहित अन्य स्थानों पर मिट्टी के चूल्हे बिक्री के लिए रखा गया है. शहर के लालदरवाजा पूराना रेलवे स्टेशन के समीप कई परिवार है जो मिट्टी का चूल्हा बना कर बाजार में दुकानदारों को उपलब्ध करा रही है. खुशबू देवी ने बताया कि छठ पर्व को लेकर वर्षों से वे लोग मिट्टी का चूल्हा बनाते आ रहे है. चूल्हा को तैयार करने में कम से कम एक सप्ताह लगता है. सूखने पर उसे दुकानदारों को देते है. उसने बताया कि हमलोग 40 से 50 रुपये में चूल्हा बेचते है. डायरेक्ट हमलोगों से सैकड़ों परिवार चूल्हा खरीद कर ले जाते है. —————————————————— सामग्री का नाम दर ——————————————————- मिट्टी का चूल्हा 40 से 50 होलसेल प्रति पीस सूप 60 से 80 रुपये प्रति पीस सूपती 60 से 70 रुपये प्रति पीस डाला 150 से 250 रुपये प्रति पीस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है