17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर रेलवे स्टेशन के बाहर से दिन दहाड़े ई-रिक्शा की चोरी

ई-रिक्शा मालिक संजय कुमार ने पूरबसराय थाना में लिखित शिकायत किया

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर रेलवे स्टेशन के बाहर से दिनदहाड़े चोरों ने रविवार को ई-रिक्शा की चोरी कर ली. इसे लेकर ई-रिक्शा मालिक संजय कुमार ने पूरबसराय थाना में लिखित शिकायत किया है. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. चोरी की इस घटना से ई-रिक्शा चालकों में भय है. बताया जाता है कि वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी निवासी संजय कुमार ने ई-रिक्शा खरीदी थी. जिसका नंबर बीआर08इआर-0673 है. उसने ई-रिक्शा चलाने के लिए चालक रखा है. रविवार की सुबह चालक राहुल कुमार चौधरी ई-रिक्शा से सवारी लेकर मुंगेर रेलवे स्टेशन छोड़ने गया. उसने टोटो को स्टेशन से बाहर मुख्य सड़क किनारे खड़ा कर दिया. जहां पर पहले से ही 5-6 टोटो खड़ी थी. सवारी के कहने पर वह सवारी का सामान लेकर स्टेशन छोड़ने चला गया. जब वह लौट कर आया तो टोटो गायब था. चालक ने इसकी सूचना मालिक और पूरबसराय थाना पुलिस को दी. पूरबसराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की शिनाख्त करने में जुट गयी है. अलग-अलग कांडों के दो अभियुक्त गिरफ्तार धरहरा. धरहरा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कांडों के नामजद आरोपित को शनिवार की देर रात गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान पहचान धरहरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी शरण शर्मा के पुत्र लड्डू कुमार शर्मा व जसीडीह गोविंदपुर निवासी मुनिलाल राम के रूप में हुई. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि लड्डू धरहरा कांड संख्या 33/2024 का नामजद अभियुक्त है तो मुनिलाल राम के विरुद्ध सक्षम न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया है. दोनों गिरफ्तार आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें