तीसरे मुकाबले में पूर्व रेलवे जमालपुर ने किशनगंज की टीम को 4-1 से हराया
फुटबॉल प्रतियोगिता एसएम मोइनुल हक कप के तीसरे दिन पूर्व रेलवे जमालपुर की टीम ने किशनगंज की टीम को 4-1 गोल से पराजित कर दिया.
जमालपुर. सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में खेले जा रहे 72वें बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता एसएम मोइनुल हक कप के तीसरे दिन पूर्व रेलवे जमालपुर की टीम ने किशनगंज की टीम को 4-1 गोल से पराजित कर दिया. फुटबॉल के नेशनल रेफरी संजय कुमार सिंह ने बताया कि खेल के पहले मिनट में जमालपुर की ओर से अशोक कुमार ने पहला गोल किया. उसके बाद किशनगंज ने बराबरी कर दिया, परंतु दूसरा गोल अक्षय कुमार ने किया और तीसरा गोल एक बार फिर अशोक कुमार ने कर दिया. एक पेनाल्टी किशनगंज को मिला. जो जमालपुर के गोलकीपर कृष्णा सोरेन ने बचाया. पहले हाफ में जमालपुर टीम 3-1 से आगे थी. हाफ टाइम के बाद जमालपुर की टीम ने एक और गोल कर चार एक से अपनी टीम को विजय दिला दी. उन्होंने बताया कि पूर्व रेलवे जमालपुर की टीम का अंतिम मैच सहरसा के साथ 19 दिसंबर को खेला जाएगा. मौके पर जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव प्रह्लाद रावत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है