पर्व को लेकर पूर्व रेलवे चलायेगी 40 विशेष ट्रेन
दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर पूर्व रेलवे ने 40 विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है.
जमालपुर. दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर पूर्व रेलवे ने 40 विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि इसमें जमालपुर से भी कई ट्रेन गुजरेगी. उन्होंने बताया कि 03417/03418 ट्रेन मालदा टाउन से उधना के बीच चलेगी. 03435/03436 ट्रेन मालदा टाउन से आनंद विहार के बीच चलेंगी. जबकि 03465/03466 मालदा टाउन से दीघा के बीच चलेगी. 03423/03424 ट्रेन भागलपुर से हरिद्वार के लिए चलेगी. जबकि 03430/03029 मालदा टाउन से सिकंदराबाद के बीच चलेगी. वहीं 03425/03026 मालदा टाउन से पुणे के लिए चलेगी. जबकि 03413/03414 मालदा टाउन से नई दिल्ली और 03483/03484 भागलपुर से नई दिल्ली के बीच चलेगी.
चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान
फोटो कैप्शन. चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान
जमालपुर. स्वच्छता ही सेवा पखवारा के तहत रविवार को रेल अधिकारियों ने जमालपुर के विभिन्न रेल कॉलोनी में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया. जिसका नेतृत्व पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉक्टर जीके प्रसाद और उपमुख्य यांत्रिक अभियंता डॉ अभ्युदय ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने बताया कि इस अभियान का समापन 2 अक्तूबर को होगा. इस दौरान कॉलोनी में रहने वाले लोगों को बताया गया की रेल कॉलोनी में अब डोर टू डोर कचरे का उठाव किया जा रहा है. लोगों को अपने क्वार्टर के गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखना चाहिए और जब कचरा कलेक्शन वाला आदमी वहां आए तो उन्हें अपना कचरा दे देना चाहिए. ऐसा करने से हम स्वच्छ वातावरण में रह सकेंगे, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक साबित होगा और कई प्रकार की बीमारियों से हमें राहत भी मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है