अनशन पर बैठे अर्थशास्त्र व राजनीति विज्ञान के शिक्षकों से विधायक ने की बात, कुलपति से भी किया मुलाकात
अपने प्रोन्नति प्रक्रिया के बाद अधिसूचना की मांग पर अनशन पर बैठे दोनों विषयों के शिक्षक
– अपने प्रोन्नति प्रक्रिया के बाद अधिसूचना की मांग पर अनशन पर बैठे दोनों विषयों के शिक्षक मुंगेर अपने प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही शिक्षक प्रोन्नति की अधिसूचना एक साथ जारी करने की मांग को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक सहित बंग्ला के एक शिक्षक डॉ एके विश्वास शुक्रवार को अनशन पर बैठे. इस दौरान मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार यादव ने विश्वविद्यालय पहुंचकर अनशन पर बैठे सहायक प्राध्यापकों से वार्ता की. साथ ही कुलपति प्रो.श्यामा राय से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली. अनशन पर बैठे दोनों विषयों के शिक्षकों ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा इन दोनों विषयों तथा बंग्ला के एक सहायक प्राध्यापक डॉ एके विश्वास को छोड़कर अन्य शिक्षकों के प्रोन्नति की अधिसूचना शनिवार को सिंडिकेट बैठक के बाद जारी किये जाने की बात कही गयी है. जबकि उनके प्रमोशन प्रक्रिया को कुलपति द्वारा 15 अगस्त के पूर्व किये जाने की बात कही गयी है, लेकिन ऐसा करने से उनकी वरीयता कम हो जायेगी. जो इन दोनों विषयों के शिक्षकों से साथ अन्याय होगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय जल्द से जल्द इन दोनों विषयों के शिक्षकों की भी प्रोन्नति प्रक्रिया पूरी करे. जिसके बाद एक साथ सभी शिक्षकों के प्रोन्नति की अधिसूचना जारी की जाये. इस दौरान विधायक प्रणव कुमार ने अनशनकारी सहायक प्राध्यापकों से वार्ता के बाद कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर से मुलाकात की. जिसके बाद कुलपति की उपस्थिति में विधायक ने दोनों विषयों के सहायक प्राध्यापकों से बातचीत की और मामले पर बेहतर विकल्प की तलाश कर दोनों शिक्षकों को भी प्रोन्नति देने की बात कही. जिसे लेकर कुलपति ने दोनों विषयों के शिक्षकों को बताया कि प्रोन्नति प्रक्रिया में वरीयता सूची कम नहीं होगी. बावजूद अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रभाकर पोद्दार तथा डॉ मिथेलश कुमार ने बताया कि जबतक उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तबतक अनशन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है