बढ़ी परेशानी : शिक्षा विभाग ने एमयू के नवंबर व दिसंबर माह के वेतन पर लगायी रोक

पे-रोल मैनेजमेंट पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:24 PM

– पे-रोल मैनेजमेंट पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं होने के कारण बढ़ी समस्या मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षक व कर्मियों के लिए अब परेशानी बढ़ गयी है, क्योंकि शिक्षा विभाग द्वारा पे-रोल मैनेजमेंट पोर्टल पर सभी शिक्षक व कर्मियों का डाटा अपलोड नहीं किये जाने के कारण नवंबर व दिसंबर 2024 माह के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. हलांकि अब विश्वविद्यालय डाटा को सही कर अपलोड करते हुए विभाग को भेजने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में ही सभी पारंपरिक विश्वविद्यालय को वेतनादि व पेंशनादि भुगतान को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया गया था. जिसमें कहा गया था कि वेतन भुगतान पे-वैरिफिकेशन सेल से जनरेट वेतन पुर्जा पर ही दिया जायेगा. जबकि वेतन केवल उन्हीं कर्मचारियों को दिया जायेगा. जिनके आंकड़े पे-रोल मैनेजमेंट पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. जिसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा सभी कॉलेजों को भी डाटा पे-रोल मैनेजमेंट पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन पोर्टल पर अधिकांश डाटा अपलोड नहीं होने के कारण शिक्षा विभाग द्वारा एमयू के नवंबर व दिसंबर 2024 माह के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. हलांकि इसे लेकर कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय को हाल के दिनों में कुछ नये शिक्षक भी मिले हैं. जिनका डाटा अपलोड किया जा रहा था. वहीं फैमली पेंशन से जुड़े कुछ मामलों का डाटा भी पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाया था. इसके अतिरिक्त कई कॉलेजों द्वारा अपलोड डाटा में भी कमियां थी. सभी कमियों को ठीक कर प्रमाण पत्र शिक्षा विभाग को भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version