प्रीपेड स्मार्ट मीटर के विरोध में ऊर्जा मंत्री का किया पुतला दहन
बिजली उपभोक्ता संघर्ष मोर्चा, टेटियाबंपर द्वारा मंगलवार को प्रीपेड मीटर व भूमि सर्वे में हो रही धांधली के खिलाफ विरोध में प्रदर्शन मार्च निकाला गया.
प्रतिनिधि, मुंगेर/टेटियाबंबर. बिजली उपभोक्ता संघर्ष मोर्चा, टेटियाबंपर द्वारा मंगलवार को प्रीपेड मीटर व भूमि सर्वे में हो रही धांधली के खिलाफ विरोध में प्रदर्शन मार्च निकाला गया. साथ ही बाजार के चौक पर पर उर्जा मंत्री का पुतला दहन किया. नेतृत्व एसयूसीआई(सी) कम्युनिस्ट के स्थानीय कमेटी सचिव भारत मंडल, पूर्व मुखिया गणेश यादव, मणिकांत यादव, ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संघ के नेता नारायण यादव, सुबह लाल यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने टेटियाबंपर प्रखंड के बरसंडा महाने नदी पुल से लेकर टेटियाबंबर बाजार के सभी प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए चौक पर जाकर पर उर्जा मंत्री का पुतला दहन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रीपेड बिजली मीटर पर अविलंब रोक लगाओ, बिजली अधिनियम-2023 निरस्त करो, किसानों को बिजली की गारंटी दो आदि नारे लगाये. जिसके बाद वक्ताओं ने बिजली अधिनियम 2023 को अविलंब वापस लेते हुए स्मार्ट प्रीपेड मीटर को निरस्त करने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश के किसान, मजदूर व आम जनता की कमर पहले से ही टूट चुकी है. वहीं बिजली को निजी हाथों में देकर प्रीपेड मीटर लगाने की छूट कंपनियों को देकर किसान, मजदूर, आम लोगों का शोषण कर रही है. केंद्र व राज्य सरकार की जन्म विरोधी नीति से गरीब जनता परेशान है. मौके पर हीरालाल मांझी, नरेश मंडल, मनोहर मंगल, सकली देवी, कालू देवी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है