मुंगेर. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन ( एआईडीईओ) ने गुरुवार को भगत सिंह चौक पर बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पटना में हुए लाठी चार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के प्रदेश सचिव विकास कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि बीपीएससी की 70 वीं पीटी को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का पटना में पिछले 8 दिनों से शांतिपूर्ण चल रहे आंदोलन पर बार-बार पुलिस लाठी चार्ज कर रही है. जिसकी जितनी भी निंदा की जाय वह कम है. सुमन कुमार ने कहा कि बिहार सरकार उनकी मांगों पर विचार करने के बजाय प्रदर्शनकारियों पर बार-बार पुलिस लाठी चार्ज का सहारा ले रही है. इस कार्रवाई ने न केवल छात्रों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का भी निरादर है. एआईडीवाईओ युवा संगठन इस घटना की कड़ी निंदा करता है. प्रदर्शनकारी बिहार सरकार से छात्रों की जायज मांगों को तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने, पुलिस लाठी चार्ज की घटना में सम्मिलित अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त करने, घायल छात्रों को समुचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग की गई. पुतला दहन में रंजीत कुमार, फर्रह शकेब, रविंद्र मंडल, राहुल कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है