राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका

राष्ट्रीय जनता दल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ द्वारा शहर में प्रदर्शन किया गया तथा स्थानीय जुबली बेल पर गृह मंत्री का पुतला दहन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 7:16 PM

बाबा साहब आंबेडकर को लेकर गृह मंत्री के बयान का किया विरोध

जमालपुर. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संदर्भ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कथित बयान के विरोध में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ द्वारा शहर में प्रदर्शन किया गया तथा स्थानीय जुबली बेल पर गृह मंत्री का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमन उर्फ राजू यादव ने किया.

उन्होंने कहा कि लगातार केंद्र की सरकार बाबा साहब के संविधान पर कुठाराघात कर रही है और जनता को जाति, धर्म, संप्रदाय में बांटकर देश में तनावपूर्ण माहौल स्थापित कर रही है. यह गंदी राजनीति सिर्फ कुर्सी पर बने रहने के लिए ही किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक गृह मंत्री सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे तब तक राजद का यह आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर राज्य परिषद सदस्य गोरेलाल सिंह ने कहा कि आंबेडकर के कारण ही आज लोग वोट दे रहे हैं. पुतला दहन में नागेश्वर यादव, रविंद्र कुमार रवि, कन्हैया यादव, अशोक यादव, निर्मला देवी, कृष्ण मुरारी, आलोक कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version