ट्रैफिक डीएसपी के निरीक्षण में पोस्ट से अनुपस्थित मिले आठ सिपाही

शहर में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने और जाम की समस्या को दूर करने के लिए ट्रैफिक पोस्ट पर जवानों को तैनात किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:50 PM

मुंगेर. शहर में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने और जाम की समस्या को दूर करने के लिए ट्रैफिक पोस्ट पर जवानों को तैनात किया गया है. जिसके औचक निरीक्षण में शुक्रवार की सुबह सिविल ड्रेस में ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन निकले. इस दौरान आधा दर्जन पोस्ट से ट्रैफिक पुलिस अनुपस्थित मिले. जिसके बाद डीएसपी ने अनुपस्थिति आठ जवानों पर कार्रवाई के लिए एक रिपोर्ट तैयार कर पुलिस अधीक्षक को सौंपा. बताया जाता है कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए दो शिफ्ट में आधे दर्जन व्यस्ततम चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस को तैनाती की जाती है. पहला शिफ्ट सुबह 7 बजे से अपराह्न 2 बजे तक और दूसरा शिफ्ट अपराह्न 2 बजे से रात के 9 बजे तक ट्रैफिक पुलिस की तैनाती पोस्ट पर रहती है. लेकिन डीएसपी को लगातार शिकायत मिल रही थी कि सुबह के समय पोस्ट पर ट्रैफिक जवान नहीं रहते हैं. शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे ट्रैक शूट में दो जवानों के साथ ई-रिक्शा से पोस्ट की जांच करने निकल पड़े. सुबह 10 बजे तक घूम-घूम कर जांच किया. इस दौरान एक नंबर ट्रैफिक, भगत सिंह चौक, कौड़ा मैदान चौक, कस्तूरबा वाटर वर्क्स चौक और कोर्णाक मोड़ पोस्ट की जांच की. इस दौरान सिर्फ कौड़ा मैदान चौक पर दो में से एक होमगार्ड जवान उपस्थित मिले. जबकि सभी पोस्ट खाली मिले. डीएसपी ने बताया कि ड्यूटी से अनुपस्थित मिले सभी 8 ट्रैफिक सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट समर्पित कर दिया गया है. कर्तव्य से अनुपस्थित मिले ट्रैफिक सिपाही पर एसपी के स्तर से कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version