भीषण आगलगी में आठ झोपड़ी जलकर राख, लाखों की संपत्ति खाक
अगलगी में अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, आभूषण, नकदी सहित करीब छह लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी
धरहरा. लडै़याटांड़ थाना क्षेत्र के आजिमगंज पंचायत स्थित सखौल गांव में शुक्रवार को भीषण आग के कारण एक ही परिवार के आठ झोपडी पूरी तरह जलकर राख हो गये. आग इतनी भयानक थी कि सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी को स्थानीय ग्रामीणों से सहयोग से आग पर काबू पाने में लगभग एक घंटे का समय लग गया. इस दौरान घरों में रखा अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, आभूषण, नकदी सहित करीब छह लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अग्निपीड़ित परिवारों में रत्ती कोड़ा, पाचू कोड़ा, तारीक कोड़ा, अजय कुमार, मिश्र कोड़ा, मोरन कोड़ा, कैली देवी,गोविंद कोड़ा शामिल हैं. सभी पीड़ित परिवार आदिवासी समाज के मजदूर किसान है. पीड़ितों ने बताया कि पाचू कोडा के पुत्र अजय कोड़ा का दस दिन बाद शादी था. तिलक में उपहार स्वरूप मिले सोने-चांदी के जेवरात और नगद डेढ़ लाख रुपए घर में रखा था. जो जलकर राख हो गया. वहीं तारीक कोड़ा की पुत्री उर्मिला कुमारी की अगले माह शादी होने वाली थी. जिसके लिए परिजनों ने गहने व कपड़े की खरीददारी की थी. आग लगी में सारा सामान सहित पचास हजार रुपए नगद भी जलकर राख हो गया. बताया गया कि धान उबालने के दौरान चूल्हे से निकली एक चिंगारी ने आठ परिवारों का आशियाना जला डाला. आग की शुरुआत पाचू कोड़ा के घर से हुई. तेज लपटों ने आसपास के अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. सीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्निपीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा. इधर, कुछ समाजसेवियों द्वारा अग्निपीड़ित परिवार को चूडा, मूढी शक्कर आदि सूखा राशन उपलब्ध कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है