Loading election data...

स्वतंत्रता दिवस परेड में आठ प्लाटून भाग लेंगे

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पोलो मैदान में होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों को मंगलवार को अंतिम रूप दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 10:16 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पोलो मैदान में होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों को मंगलवार को अंतिम रूप दिया गया. पोलो मैदान में आयोजित होने वाले परेड के अंतिम रिहर्सल और पूर्वाभ्यास का एसपी सैयद इमरान मसूद ने निरीक्षण किया. उन्होंने परेड की सलामी भी ली. परेड में जिला पुलिस बल के अलावा बीएमपी, होमगार्ड, एनसीसी के कैडेट शामिल थे. स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को होने वाले परेड में 8 प्लाटून भाग लेंगे. बिहार सैन्य पुलिस नवम के एक प्लाटून, जिला आरक्षी बल के तीन प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी के एक प्लाटून, जिला आरक्षी महिला बल एक प्लाटून, एनसीसी सीनियर छात्र 9 बिहार बटालियन एनसीसी के दो प्लाटून, बीआरएम काॅलेज की महिला बटालियन की एक प्लाटून परेड में भाग लेंगे. इनके द्वारा पिछले कई दिनों से पोलो मैदान में फूल वर्दी में परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा था. इस पूर्वाभ्यास का मंगलवार को एसपी के निरीक्षण उपरांत समाप्ति की घोषणा की गयी. विदित हो कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पोलो मैदान में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर राज्य के पंचायती राज मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता झंडोत्तोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version