मुंगेर में मिले कोरोना के आठ पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 821
मुंगेर में मिले कोरोना के आठ पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 821
मुंगेर: जिले में शनिवार को भी कोरोना के आठ नये मरीज पाये गये हैं. जिसमें 7 पुरुष व एक महिला शामिल है. हालांकि हाल के दिनों में अधिक संख्या में पॉजिटिव मरीज पाये जाने के बीच आज केवल 8 मरीज पाये जाने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. लेकिन पॉजिटिव मिले आठ मरीजों में स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण अभियान से जुड़े एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने से लोगों में और अधिक डर का माहौल बन गया है.
वहीं पॉजिटिव मरीजों में मुंगेर शहर और जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुछ मरीज भी शामिल हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 821 पहुंच गया है. जबकि जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 313 है. इधर शनिवार को शहर के बेकापुर के एक थोक दवा व्यवसायी की मौत भी पटना के आरएमआर अस्पताल में हो गयी है. जिसे सांस लेने में तकलीफ होने के बाद स्थानीय स्तर पर इलाज करा कर बेहतर इलाज के लिए शनिवार को पटना ले जाया गया था.
हाल के दिनों में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के मामलों के बीच शनिवार को भी जिले में कोरोना के 8 पॉजिटिव मरीज पाये गये. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण अभियान से जुड़े एक अधिकारी सहित 7 पुरुष और एक महिला शामिल हैं. वहीं अन्य पॉजिटिव मरीजों में मुंगेर शहर और जिले के अन्य प्रखंडों के कुछ मरीज शामिल हैं. जिससे जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 813 से बढ़कर 821 हो गयी है.
वहीं विभिन्न आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना के 18 मरीजों को इलाज के बाद ठीक होने पर घर भेज दिया गया. जिससे जिले में संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 486 से बढ़कर 504 हो चुकी है. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 313 है. इधर जिले में अबतक 5 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. जिसमें तीन पुरुष और दो महिला मरीज शामिल है.