मुंगेर. समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों एवं उनके निर्वाचन एजेंट की विशेष बैठक हुई. जिसमें सामान्य प्रेक्षक विजया कृष्णन ने निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी और अभ्यर्थियों एवं उनके निर्वाचन एजेंट को आयोग के निर्देश का शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद मुख्य रूप से मौजूद थे. निर्वाची पदाधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन एजेंट से निर्वाचन प्रक्रिया के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी ली. आदर्श आचार संहिता के संबंध में जानकारी देते हुए शत प्रतिशत अनुपालन करने का अपील किया. निर्वाचन व्यय सीमा, वाहन, लाउडस्पीकर, सभा, जुलूस, रैली के संदर्भ में कैसे और किससे अनुमति प्राप्त करें, इसकी भी जानकारी दी गयी. उन्होंने डिस्पैच सेंटर, संग्रहण केन्द्र, मतगणना, मतदान केन्द्रों, सहायक मतदान केंद्र, ईवीएम रैंडमाइजेशन, सीलिंग के संबंध में भी जानकारी दी. नक्सलवाद के कारण स्थल परिवर्तन एवं 167-सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र में मतदान के समय के संबंध में भी अवगत कराया गया. अधिकारियों ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से निर्वाचन व्यय लेखा की जांच निर्धारित तिथियों को कराया जाना है. प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए निर्वाचन की व्यय सीमा 95 लाख निर्धारित है. व्यय लेखा की जांच नहीं कराये जाने पर छह वर्ष निर्वाचन के लिए वंचित किये जाने का प्रावधान है. अभ्यर्थियों के निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी प्रश्नों एवं जिज्ञासा पर उन्हें तथ्यों एवं प्रावधानों से अवगत कराया गया. कोई समस्या या कठिनाई होने पर साकारात्मक रूप में सहयोग एवं समाधान का आश्वासन दिया. सामान्य प्रेक्षक विजया कृष्णन ने सभी अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाये जाने पर सी विजिल ऐप पर शिकायत दर्ज करने को कहा. उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत या समस्या के संबंध में उनके मोबाईल दूरभाष नंबर 8434050654 पर संपर्क करें. जिला अतिथि गृह, मुंगेर में संध्या पांच बजे से छह बजे तक मिलकर अपनी समस्या या शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है