मुंगेर. मुंगेर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में होने वाले चुनावी दंगल में कुल 12 उम्मीदवार डटे हुए हैं. सभी उम्मीदवारों को मंगलवार को चुनाव आयोग के गाइड लाइन के अनुसार चुनाव चिह्न भी आंवटित कर दिया गया. इसी के साथ नामांकन की गतिविधियां भी समाप्त हो गयी. एक ओर जहां प्रशासनिक महकमा चुनाव संपन्न कराने तैयारी को अंतिम स्वरूप में देने में लग गयी है. वहीं दूसरी ओर चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद प्रत्याशी व उनके समर्थक चुनावी प्रचार-प्रसार में जुट गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने चुनाव चिह्न प्रत्याशियों को आवंटित किया. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कुमार नवनीत हिमांशु को हाथी, राजद प्रत्याशी कुमारी अनीता को लालटेन, जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को तीर चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. जबकि हिंदुस्तान पीपल्स पार्टी डेमोक्रेटिक प्रत्याशी कुलदीप यादव को नागरिक एवं सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कॉम्युनिस्ट के रविंद्र मंडल को बैटरी-टार्च सिंबल दिया गया. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी आदित्य सिंह मधुकर को बल्ला, नीतिश कुमार को बासुरी, पंकज कुमार को एअरकंडीशनर, प्रवाल कुमार को लेटर बॉक्स, प्रियदर्शी पीयूष को टेलीफोन, शंकर प्रसाद बिंद को पानी का जहाज और एके सिंह अशोक को मोतियों का हार प्रतीक चिह्न दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है