सात पैक्सों में चुनाव आज, 17,075 हैं मतदाता
तारापुर, संग्रामपुर एवं असरगंज की सात पंचायतों में होगा पैक्स चुनाव.
तारापुर पैक्स(प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति) चुनाव मंगलवार को तारापुर, संग्रामपुर एवं असरगंज के सात पंचायतों में होगा. इस चुनाव में 17,075 मतदाता अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के भाग्य का फैसला बैलेट पेपर के माध्यम से करेंगे. सोमवार को मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री देकर मतदानस्थल के लिए रवाना कर दिया गया. मतदान केंद्र पर चुनाव सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा. तारापुर के तीन पंचायत अफजलनगर, खैरा व धोबई में मंगलवार को चुनाव होगा. इससे पूर्व सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया. जिसके बाद मतदानकर्मी सामग्री लेकर अपने-अपने बूथ के लिए रवाना हुए. जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि 13 मतदान केंद्रों पर मंगलवार को पैक्स चुनाव होगा. इसके लिए कुल 55 मतदानकर्मियों को लगाया गया है. जबकि नौ कर्मियों को रिजर्व रखा गया है. उन्होंने बताया कि खैरा पैक्स गोदाम में 05, अफजलनगर व धोबई पैक्स गोदाम में चार-चार बूथ बनाये गये हैं. सभी बूथों पर सुबह 07 बजे से संध्या 04 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही उड़नदस्ता टीम में शामिल पदाधिकारी मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहेंगे. उन्होंने बताया कि अफजलनगर मतदान केंद्र पर 2343, खैरा मतदान केंद्र पर 3076, धोबई मतदान केंद्र पर 2103 मतदाता अपने-अपने अभ्यर्थियों के पक्ष में मतदान करेंगे. संग्रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रथम चरण में मंगलवार को संग्रामपुर प्रखंड के ददरीजाला व खपरा पैक्स में चुनाव होगा. ददरीजाला पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार व कार्यकारिणी सदस्य के दो उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2072 मतदाता करेंगे. जबकि खपरा पैक्स के 1995 मतदाता अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार का फैसला करेंगे. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अनिश रंजन ने बताया कि ददरीजाला व खपरा पैक्स के लिए तीन-तीन मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. जहां सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा. उन्होंने कहा कि मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए अलग-अलग मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई है. वहीं मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री देकर रवाना कर दिया गया है. असरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के सजुआ एवं ममई में पैक्स अध्यक्ष पद पर पांच अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं. जिसका भाग्य का फैसला 5486 मतदाता अपना मत देकर करेंगे. पैक्स चुनाव को लेकर दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ तान्या ने बताया कि चुनाव के लिए एक सेक्टर बनाया गया है. जिसके सेक्टर मजिस्ट्रेट बीपीआरओ अमित कुमार हैं. जबकि जोनल पदाधिकारी के रूप में पीजीआरओ खड़गपुर के शशि भूषण कुमार शशि, जोनल पुलिस पदाधिकारी रणधीर कुमार सिंह एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी राजेश पासवान को बनाया गया है. जबकि सुपर जोनल पदाधिकारी एसडीओ राकेश रंजन एवं एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह है. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 9939070038 है. बीडीओ ने बताया कि चुनाव बैलट के माध्यम से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है