मुंगेर दुर्गा पूजा के मौके पर शहर के दक्षिणी क्षेत्र में शनिवार को पांच घंटे तक बिजली गुल रही. जिसके कारण उस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बिजली ठप रहने से उस क्षेत्र में उद्योग धंधा जहां बुरी तरह प्रभावित रहा. वहीं उपभोक्ता पानी व मोबाइल चार्ज करने के लिए भटकते रहे. शाम 3:30 बजे जब बिजली आयी तो लोगों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

