शहर के दक्षिणी क्षेत्र में पांच घंटे तक गुल रही बिजली, उपभोक्ता रहे परेशान
शहर के दक्षिणी क्षेत्र में पांच घंटे तक गुल रही बिजली
मुंगेर दुर्गा पूजा के मौके पर शहर के दक्षिणी क्षेत्र में शनिवार को पांच घंटे तक बिजली गुल रही. जिसके कारण उस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बिजली ठप रहने से उस क्षेत्र में उद्योग धंधा जहां बुरी तरह प्रभावित रहा. वहीं उपभोक्ता पानी व मोबाइल चार्ज करने के लिए भटकते रहे. शाम 3:30 बजे जब बिजली आयी तो लोगों ने राहत की सांस ली.
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह लगभग 10:30 बजे खोजाबाजार फीडर से बिजली की आपूर्ति काट दी गयी. जिसके कारण इस फीडर से जुड़े खोजा बाजार, कासिम बाजार, मनिया चौराहा, बिंदवारा, महद्दीपुर में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. लोगों को लगा कि बिजली आ जायेगी. लेकिन घंटे-दो घंटे बाद भी बिजली नहीं आयी तो लोग परेशान हो उठे. किसी के टंकी का पानी खत्म हो गया तो किसी का मोबाइल डिस्चार्ज हो गया. जबकि बिजली आधारित मिल व अन्य छोटे-छोटे उद्योग धंधे बुरी तरह प्रभावित हो गया. शनिवार को अपराह्न 3:30 के बाद बिजली आपूर्ति पुन: बहाल हुआ. जिसके बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली. सहायक विद्युत अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि विद्युत तार पर पेड़ की टहनी आ जाने के कारण हमेशा फॉल्ट की शिकायत मिल रही थी. जिसके कारण खोजा बाजार फीडर में सटडाउन लेकर पेड़ों की छंटाई करायी गयी. जिसके कारण उस फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति ठप रही. अपराह्न 3:30 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है