22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मुंगेर में स्मार्ट मीटर का विरोध किया तो पूरे गांव की काटी बिजली, रात होते ही छाता है अंधेरा

Bihar News: मुंगेर के असरगंज में एक गांव को स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध भारी पड़ गया है. तीन दिनों से पूरे गांव की बिजली काट दी गयी है.

Bihar News: मुंगेर जिला के असरगंज प्रखंड के मकवा पंचायत अंतर्गत नया बदरखा में बिजली उपभोक्ताओं ने प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध किया तो बिजली विभाग ने भी उन्हें इसकी सजा दे दी. बिजली विभाग ने इस गांव में विद्युत आपूर्ति ही बंद कर दी है. जिसकी वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बिजली नहीं रहने के कारण पीने का पानी, मोबाइल चार्जिंग समेत अन्य समस्याएं लोगों के सामने उत्पन्न हो गई. वहीं रात होते ही इस टोले में अंधेरा छाया रहने लगा है.

स्मार्ट मीटर का विरोध करने पर काटी बिजली

मालूम हो कि नया बदरखा मोहल्ले में लगभग 75 विद्युत उपभोक्ता साधारण मीटर से अबतक बिजली का उपयोग कर रहे हैं. प्रीपेड मीटर का इन लोगों ने विरोध कर दिया और स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिया. जिसके बाद मोहल्ले की बिजली ही काट दी गयी. गांव की बुजुर्ग महिला कुंती देवी ने बताया कि बिजली नहीं रहने से रात भर गर्मी में हम लोग परेशान रहते हैं. हाथ पंखा से समय गुजारना पड़ता है. गांव की एक अन्य महिला ने बताया कि प्रीपेड मीटर में ज्यादा बिल आने की शिकायत है. हम लोग मजदूरी करके गुजारा करते हैं. हमलोग प्रीपेड स्मार्ट मीटर से बिजली नहीं जला पाएंगे.

ALSO READ: भागलपुर का एयरपोर्ट सुल्तानगंज में बना तो किन जिलों को मिलेगा सीधा फायदा? भाजपा सांसद ने बताया…

स्कूल में भी गर्मी की मार झेल रहे स्टूडेंट और शिक्षक

वहीं बिजली का कनेक्शन कटा तो मोहल्ले में स्थित अनुसूचित विद्यालय में लगा पंखा भी काम नहीं कर रहा जिसके कारण स्कूली छात्र-छात्रा इस भीषण गर्मी में ही पढ़ाई करने को मजबूर हैं. महादलित टोला के ग्रामीणों ने बताया कि बांस के खंभे पर तार के द्वारा हम लोग कई वर्षों से बिजली जला रहे हैं. जबकि अधिकारी को 10 बार आवेदन दिए हैं. जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है. वहीं बगल के गांव में भी स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा था लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद वहां बंद कर दिया गया. वहां अभी तक मीटर नहीं लगा है लेकिन हम लोग के गांव में विभाग द्वारा जबरन बिजली कनेक्शन काट दिया गया. जिसके कारण हम लोग रतजगा कर रहे हैं. गांव की ही एक महिला ने भी विद्युत विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि इस महादलित टोले में प्रीपेड मीटर लगाने की साजिश विद्युत विभाग द्वारा की जा रही है और अन्य मोहल्ले को छोड़ दिया गया है.

कहते हैं कनिय विद्युत अभियंता…

कनिय विद्युत अभियंता रोशन कुमार ने बताया प्रीपेड मीटर नहीं लगाने के कारण नया बाजार के मोहल्ले का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. बुधवार को भी नया बदरखा में मीटर लगाने के लिए कर्मी गये थे लेकिन उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर नहीं लगाने दिया गया. जब तक मीटर पूरे मोहल्ले में नहीं लगाया जाएगा तब तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें