आज फिर किला व सोझी घाट फीडर में विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप
मुंगेरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संभावित मुंगेर यात्रा आगामी 6 फरवरी को है. जिसे लेकर सभी विभाग अपनी-अपनी कमियों को दूर करने में लगी हुई. विद्युत विभाग भी सीएम आगमन पर निर्वाध विद्युत आपूर्ति को लेकर लगातार मेंटनेंस के काम में जुटी हुई है. पिछले तीन दिनों से शहर में आठ-आठ घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप रहती है. जिसके कारण उपभोक्ता परेशान हैं. जबकि कारोबार भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.
शुक्रवार को भी किला फीडर, सोझी घाट फीडर एवं अस्पताल फीडर की बिजली काट दी गयी. सुबह 10:30 बजे इन फीडरों की बिजली को काट दिया गया. जो शाम 5:30 बजे के बाद पुन: बहाल हुआ. इस दौरान इन फीडरों से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर जहां पानी के लिए इन फीडरों से जुड़े उपभोक्ता परेशानी से दिन भर जुझ़ते रहे. वहीं दूसरी ओर मोबाइल चार्ज करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा. हाल यह था कि एक व्यक्ति के हाथ में पांच-पांच, छह-छह मोबाइल था. एक उपभोक्ता ने बताया कि शहर के दूसरे फीडर में बिजली थी. इसलिए घरवालों के मोबाइल को लेकर मित्र के घर चार्ज में लगा दिया. इतना ही नही बाजार में कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित रहा. हाल यह था कि इलेक्ट्रिक तराजू तक डिसचार्ज हो गया. पूरे दिन इन फीडरों से जुड़े उपभोक्ता परेशान रहे.काटे जा रहे पेड़, बदले जा रहे तार
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुंगेर सहायक अभियंता राकेश रंजन बताया कि पिछले तीन दिनों से मेंटनेंस का कार्य किया जा रहा है. जिसको लेकर उक्त फीडर में विद्युत कीआपूर्ति काट दी जाती है. मेंटनेंस के दौरान जहां नंगे 11 हजार तार को हटा कर उसकी जगह केवल वायर लगाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर जहां भी पोल जर्जर है उस पोल को बदलने की कार्रवाई की जा रही है. जबकि इस कार्य के दौरान बांधा उत्पन्न करने वाले पेड़ की टहनियों की छंटाई की जा रही है. यह बात सही है कि उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है, लेकिन इस कार्य के हो जाने से लंबे समय तक फॉल्ट की समस्या को नहीं झेलना पड़ेगा.आज भी किला व सोझी घाट फीडर में ठप रहेंगी बिजली
सहायक अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि मेंटनेंस को लेकर शनिवार को सोझी घाट और किला फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेंगी. सोझी घाट फीडर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेंगी. जबकि किला क्षेत्र में अपराह्न 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है