12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण चिकित्सकों के नववर्ष मिलन समारोह में संगठन की एकता पर जोर

भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ, हवेली खड़गपुर शाखा द्वारा नगर के एक पब्लिक स्कूल में रविवार को नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

हवेली खड़गपुर. भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ, हवेली खड़गपुर शाखा द्वारा नगर के एक पब्लिक स्कूल में रविवार को नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सुरेश कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध चिकित्सक डा. बीडी सिंह मौजूद थे. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. संचालन महेश अंजाना ने किया. कार्यक्रम में काजल और अनिल कोरचना ने गुजरे जमाने के गीत और सुरीला नगमा सुनाया. विनोद कुमार ने कविता और कोयल बिन बगिया ना शोभे राजा…आंचलिक गीत प्रस्तुत किया. इसके उपरांत शाखा के सचिव रजी आलम, उपाध्यक्ष बासु, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, वरुण कुमार दास, स्वदेश कुमार गुप्ता सहित कार्यकारिणी के सदस्यों को उपहार व अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और प्रशस्ति पत्र दिया गया. वहीं चिकित्सकों ने संगठन की मजबूती पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें