मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नौलख्खा में महिला समूह से लोन लेने वाली महिला के पति व बेटे ने लोन का पैसा लेने आये कर्मी को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि नौलख्खा निवासी महिला नीलम देवी ने इंडस्लैंड बैंक के महिला समूह से लोन लिया था. जबकि बैंक का कर्मी जमालपुर निवासी जय प्रकाश राम नीलम देवी के घर लोन पर पैसे लेने पहुंचा तो नीलम देवी के पति भीम यादव व पुत्र चंदन यादव ने कर्मी की जमकर पिटाई कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि कर्मी जयप्रकाश राम द्वारा दोनों के विरूद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद दोनों पिता-पुत्र भीम यादव तथा चंदन यादव को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.
बहू ने सास को पीटा
मुंगेर. पूरबसराय थाना क्षेत्र के पूरबसराय में बिजली की खपत ज्यादा करने की बात पर स्व. वीरेन्द्र कुमार दास की पत्नी 65 वर्षीय नीलम देवी को उसकी छोटी बहू नेहा सिंह व छोटा पुत्र संतोष कुमार ने मारपीट कर घायल कर दिया. सास को बचाने पहुंची बड़ी बहू सोनू दास को भी दोनों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. दोनों घायल महिलाएं इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची. जहां नीलम देवी ने बताया कि बिजली बिल ज्यादा आने की बात पर हमेशा छोटी बहू झगड़ा करती है. शुक्रवार को भी बहू ने मोटर का लाइन काट दिया, जब उसने पूछा तो झगड़ते हुए मारपीट करने लगी.
गाय के हमले से फाइनेंस कर्मी घायल
मुंगेर. पूरबसराय थाना क्षेत्र में चाय दुकान पर खड़े बजाज फाइनेंस कम्पनी के कर्मी 28 वर्षीय अमन कुमार गाय के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. जानकारी के अनुसार बिन्दवाड़ा निवासी 28 वर्षीय अमन कुमार, जो बजाज फाइनेंस कम्पनी का कर्मी है. शुक्रवार की दोपहर कार्यालय के नीचे चाय दुकान पर चाय पी रहा था, तभी पीछे से आई गाय ने उस पर हमला कर दिया. जिससे उसके सर और हाथ में काफी चोट आयी. जिसे सहकर्मियों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है