प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. नई पेंशन योजना (एनपीएस) तथा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के विरोध में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खड़गपुर के कर्मियों व पदाधिकारियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मियों ने सरकार से पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की. कर्मचारियों का कहना था कि एनपीएस और यूपीएस की मौजूदा योजनाएं उनके भविष्य के वित्तीय सुरक्षा को पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं करती हैं और इससे कर्मचारियों को दीर्घकालिक लाभ नहीं मिल रहा है. चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो संघ के आदेश पर हड़ताल और आंदोलन की राह पकड़ेंगे. उनका स्पष्ट संदेश था कि नई पेंशन योजना को बंद कर पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया जाये. कर्मचारियों ने कहा कि यह आंदोलन उनके अधिकारों की रक्षा के लिए है और वे इसे तब तक जारी रखेंगे जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर और तख्तियां लेकर विरोध जताया. मौके पर डॉ अनुज कुमार, एएनएम कॉलेज की प्रिंसिपल रानी कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक उमेश कुमार, नवल किशोर, चंदन कुमार, राखी, भारती, प्रीतम, शैलेश, केवी सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है