नियोजनालय में लगा नियोजन कैंप
जिले के वैसे अभ्यर्थी जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं वो नियोजनालय में संचालित पुस्तकालय की सुविधा निःशुल्क लाभ ले सकते है
मुंगेर . श्रम संसाधन विभाग की ओर से जिला नियोजनालय मुंगेर में मंगलवार को एक दिवसीय नियोजन कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें निजी कंपनी फ्रीडम रोजगार एकेडमी के प्रतिनिधि ने भाग लिया. उन्होंने कैंप में उपस्थित अभ्यर्थियों को कंपनी में कार्य संबंधित, वेतन, भत्ता, कार्यस्थल एवं अन्य विषयों की जानकारी दी. 10 रिक्तियों के विरुद्ध 66 अभ्यर्थियों ने इस कैंप में भाग लिया. जिसमें 21 अभ्यर्थियों का साक्षात्कारोपरांत स्थल पर शॉट लिस्ट किया गया. इस अवसर पर उज्जवल सिंह भंडारी ने बेरोजगार युवआों को कैरियर एवं रोजगार संबंधी मार्गदर्शन किया. उन्होंने बताया कि जिले के वैसे अभ्यर्थी जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं वो नियोजनालय में संचालित पुस्तकालय की सुविधा निःशुल्क लाभ ले सकते है.
——————————————-अबुधाबी विश्वविद्यालय में अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे प्रो. यादवेंदु
मुंगेर : हरि सिंह महाविद्यालय खड़गपुर के इतिहास विभाग के प्रो. यादवेंदु रणधीर साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा संयुक्त अरब अमीरात के अबुधाबी विश्वविद्यालय में अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. वहां जाने से पहले मंगलवार को शीतल महाशय मेमोरियल सोसाइटी में उनका अभिनंदन किया गया. उन्होंने बताया की उनको अबूधाबी विश्वविद्यालय द्वारा 10-11 जनवरी को आमंत्रित किया गया है. राजकीय सम्मान से सम्मानित पूर्व शिक्षक कैलाश प्रसाद यादव ने बताया की डाॅ रणधीर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिला यह निमंत्रण मुंगेर के शिक्षा जगत के गर्व की बात है. शीतल महाशय मेमोरियल सोसाइटीज के महामंत्री मनीष कुमार ने कहा कि डाॅ रणधीर की इस उपलब्धि से न केवल मुंगेर विश्वविद्यालय बल्कि पुरा क्षेत्र का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन हुआ है. मौके पर दिनेश कुमार, विद्या किशोर, शेखर, राकेश कुमार, राजीव सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है