सड़क पर बनायी गयी पक्की सीढ़ी नहीं हटाने पर होगी कार्रवाई : सीओ
प्रखंड के खैरा पंचायत स्थित देवगांव में एक व्यक्ति अपने घर के आगे सरकारी सड़क पर सीढ़ी निकाल दिया है.
तारापुर. प्रखंड के खैरा पंचायत स्थित देवगांव में एक व्यक्ति अपने घर के आगे सरकारी सड़क पर सीढ़ी निकाल दिया है. इसे लेकर देवगांव के रितेश कुमार चौधरी ने दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सीओ को विगत 13 अप्रैल को दिया था और सड़क पर दिये गये सीढ़ी को हटाने की मांग की थी. लेकिन अबतक सड़क से सीढ़ी नहीं हटाया गया और आवाजाही में परेशानी हो रही है. रितेश कुमार ने गांव के ही प्रभाष चंद्र मिश्रा, सुभाष चंद्र मिश्रा एवं विभाष चंद्र मिश्रा पर आरोप लगाया कि ये सभी सरकारी योजना से निर्माण कराये गये पीसीसी ग्रामीण सड़क को अपने घर के आगे अतिक्रमण कर पक्की सीढ़ी बना लिया है. जिससे सड़क संकीर्ण हो गया है और छोटे चार चक्का वाहनों का परिचालन नहीं हो पा रहा है. खासकर रात्रि के समय इस जगह पर बाइक चालक दुर्घटना का शिकार होकर चोटिल हो जाते हैं. उन्होंने आवेदन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को भी दिया है और सीओ से सरकारी सड़क पर बने सीढ़ी को हटाने की मांग की है. इधर सीओ संतोष कुमार ने बताया कि बीते शनिवार को तारापुर थाना परिसर में भूमि विवाद निपटारे को लेकर आयोजित जनता दरबार में प्रतिवादी को अपने घर के आगे बनाये गये सीढ़ी को हटाने का निर्देश दिया गया है. यदि निर्देश के बावजूद सीढ़ी नहीं हटाया जाता है तो स्थलीय जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है