सिंचाई डांड के जमीन का अतिक्रमण, किसानों ने किया प्रदर्शन

सिंचाई डांड के जमीन का अतिक्रमण

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 10:07 PM

एक माह पूर्व आवेदन दिये जाने के बावजूद अबतक नहीं हुई कार्रवाई फोटो संख्या : फोटो कैप्शन : 10. विरोध प्रकट करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर नगर परिषद क्षेत्र के राजगंज स्थित सार्वजनिक सिंचाई डांड के पश्चिम भाग के हिस्से की 15 फीट चौड़ा बांध को काट कर एक व्यक्ति द्वारा अपने जमीन में मिला लिया गया है. जिसके विरोध में मुहल्ले के किसानों एवं ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध प्रकट किया और एसडीओ व सिंचाई विभाग के अभियंता से कार्रवाई की गुहार लगायी. बताया जाता है कि किसानों ने एक माह पूर्व एसडीओ एवं सिंचाई विभाग के अभियंता को सिंचाई डांड के अतिक्रमण की जानकारी दी थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर मंगलवार को किसानों का आक्रोश फूट पड़ा और विरोध प्रदर्शन किया. वार्ड पार्षद उत्तम कुमार, महेश बिंद, अनिल साह, अमरजीत कुमार, मन्नू प्रसाद साह, संतोष साह, दिनेश साह, सुमित बिंद, पवन बिंद, राजकुमार बिंद, संजय बिंद सहित अन्य ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन के माध्यम से बताया कि हमलोगों का लगभग 100 एकड़ जमीन का पटवन सिंचाई नाला से पूर्वजों के समय से होता आ रहा है. इस सिंचाई नाला के पश्चिम भिंड जिसकी चौड़ाई लगभग 15 फीट है. जिसे सिंहपुर का कन्हैया मंडल जेसीबी मशीन से काटकर अपनी जमीन में मिला लिया है और पटवन अवरूद्ध करने के उद्देश्य से 15 फीट गहरा खुदाई भी करवा दिया है. जिससे जानमाल की क्षति हो सकती है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, कनीय अभियंता सिंचाई विभाग, इओ नगर परिषद खड़गपुर व सीओ को भी दी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version