22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर स्टेशन रोड व लोको कॉलोनी रोड में अतिक्रमण पर चली जेसीबी

15 दिन पहले रेलवे के सक्षम अधिकारियों द्वारा स्टेशन रोड और लोको कॉलोनी रोड में अतिक्रमण करनेवालों को नोटिस भेजा गया था.

जमालपुर. रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के नेतृत्व में सोमवार को स्टेशन रोड और लोको कॉलोनी रोड से अतिक्रमण हटा दिया गया. इस दौरान जेसीबी की मदद से पूरे क्षेत्र को समतल कर दिया गया. इसके कारण वहां दुकान लगाने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. बताया गया कि लगभग 15 दिन पहले रेलवे के सक्षम अधिकारियों द्वारा स्टेशन रोड और लोको कॉलोनी रोड में अतिक्रमण करनेवाले दुकानदारों को नोटिस भेजा गया था. इसमें कहा गया था कि 25 तारीख तक वे लोग अपनी मर्जी से रेलवे की जमीन खाली कर दें, अन्यथा रेलवे कार्रवाई कर अपनी जमीन खाली करवा लेगी. इसके बाद रेलवे सुरक्षा बाल के दोनों पोस्ट स्टेशन पोस्ट और वर्कशॉप पोस्ट के पोस्ट इंचार्ज मुकेश कुमार सपेट तथा हरिशंकर कुमार द्वारा सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान जेसीबी से पूरे क्षेत्र को समतल कर दिया गया. इधर रेलवे के द्वारा रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के बाद दर्जनों विस्थापित दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कुछ दुकानदारों ने बताया कि एक संवेदक द्वारा उन लोगों से प्रतिदिन एक निश्चित धनराशि की उगाही की जाती है, परंतु आज जब अतिक्रमण हटाया जा रहा है तो उक्त संवेदक गायब हो गया है. हलांकि स्टेशन रोड और लोको कॉलोनी रोड से अतिक्रमण हटाने के बाद आने-जाने वाले राहगीरों और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है. सोमवार को रेलवे की जमीन खाली करने पहुंचे रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क्स शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि यह अभियान आगे भी चलेगा. 6 नंबर गेट तक रेलवे की जमीन है और इस पूरे जमीन को खाली कर लिया जाएगा. इसके लिए एक बार फिर से कुछ दिनों के बाद अभियान चलाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें