जमालपुर. मालदा रेल मंडल के जमालपुर-किऊल रेलखंड के धरहरा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात्रि 13402 डाउन दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया था. जिसकी जांच समस्तीपुर और जमालपुर की विशेषज्ञ टीम करेगी. मालदा रेल मंडल के सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर एसके तिवारी ने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस के जिस इलेक्ट्रिक लोको में सोमवार की रात्रि तकनीकी खराबी आई थी. वह इलेक्ट्रिक लोको समस्तीपुर का है, फिलहाल उसे इलेक्ट्रिक इंजन को रोक रखा गया है और समस्तीपुर के विशेषज्ञों की टीम और डीजल शेड जमालपुर के विशेषज्ञों की टीम इंजन की जांच करेंगे. जिसके बाद कारण का पता चल पायेगा. उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात दानापुर से भागलपुर आने वाली 13402 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस के इलेक्ट्रिक इंजन में आग लगने या तकनीकी खराबी उत्पन्न होने के कारण इस ट्रेन को धरहरा रेलवे स्टेशन पर रात्रि 20:38 बजे से रात्रि 21:45 बजे तक रोक रखा गया था. इस दौरान जमालपुर से दूसरे इलेक्ट्रिक लोको की मांग भी की गई थी, परंतु ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई कि दूसरे इंजन की सहायता ली जाए, स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञों की टीम द्वारा इंजन की तकनीकी खराबी को दूर किया गया और उसी इंजन के सहारे इस इंटरसिटी एक्सप्रेस को भागलपुर के लिए रवाना किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है