मुंगेर. एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर पहली मैरिट लिस्ट के लिये नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से आरंभ कर दी गयी है. डीएसडब्लू सह नामांकन समिति पदाधिकारी डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र के लिये पहली मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के लिये नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से आरंभ कर दी गयी है. जिसके लिये 26 अगस्त तक का समय दिया गया है. उन्होंने बताया कि पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थी उक्त अवधि में संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराते हुए नामांकन ले सकते हैं. नामांकन प्रक्रिया को लेकर विद्यार्थी महाविद्यालय से संपर्क करेंगे. जबकि निर्धारित तिथि के बाद प्रवेश के लिये किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जायेगा. नामांकन के समय विद्यार्थियों को 18,320 रुपये का नामांकन शुल्क जमा करना होगा.
पीजी सेमेस्टर-1 के लिये आवेदन की अंतिम तिथि कल
मुंगेर. एमयू द्वारा अपने 20 पीजी विभाग तथा 6 पीजी सेंटर में सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 8 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. एमयू के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय के 20 पीजी विभाग सहित आरडी एंड डीजे कॉलेज, कोशी कॉलेज, खगड़िया, केएसएस कॉलेज, लखीसराय, आरडी कॉलेज, शेखपुरा, एसकेआर कॉलेज, बरबीधा तथा केकेएम कॉलेज, जमुई पीजी सेंटर में सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर में नामांकन को लेकर 8 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. जिसमें विद्यार्थियों को 18 अगस्त का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि रविवार को समाप्त हो जायेगी.
एमयू का स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी
मुंगेर. एमयू द्वारा अपने वर्ष 2024-25 के लिये स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी कर दिया गया है. स्पोर्ट्स पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि एमयू में इंटर कॉलेज टूर्नामेंट 28 अगस्त से आरंभ होगी. जिसमें 28 नवंबर तक विभिन्न इंटर कॉलेज खेलों का आयोजन किया जायेगा. जिसके लिये सभी संबंधित कॉलेजों को तैयारी आरंभ करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है